बीजेपी के जाल में फंस गई ‘आप’, शाहीन बाग पर खुल गई पोल

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए शाहीन बाग की ओर इशारा कर दिया।

Avatar Written by: January 24, 2020 3:56 pm
Arvind kejriwal Manish sisodia

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी आखिरकार शाहीन बाग के मुद्दे पर के मुद्दे पर फंस ही गई। पार्टी ने लंबे समय से इस मामले से सोची-समझी दूरी बना रखी थी। मगर जब यह मामला गरमाने लगा तो आम आदमी पार्टी को चुप्पी तोड़नी ही पड़ी। मुस्लिम वोट बैंक खोने के डर से पार्टी के नेताओं को यह कहना पड़ गया कि वह शाहीन बाग के साथ हैं। अब बीजेपी ने इसी पर हमला बोल दिया है।

Shaheen bagh protest

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए शाहीन बाग की ओर इशारा कर दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी गृहमंत्री की है, लेकिन अफसोस की बात यह है कि गृहमंत्री दूरबीन देकर कैमरा ढूंढने में लगे हैं। लोग प्रदर्शन कर रहे हैं तो कोई वजह है इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं।

kapil mishra

गृहमंत्री को इनसे बात करनी चाहिए और रास्ता निकलना चाहिए इस बीच संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन स्थल को विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्र ने जहां ‘मिनी पाकिस्तान’ करार दिया है। बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने के लिए कांग्रेस और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर हमला बोला।

Latest