newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शाहीन बाग: परिवार का दावा AAP से कोई नाता नहीं, अब अपने बयान पर फंस गया कपिल गुर्जर का परिवार!

शाहीन बाग में गोली कांड को अंजाम देने वाला कपिल गुर्जर का आप से कनेक्शन निकला है। फोटो सबके सामने है लेकिन अब परिवार का कहना है कि उनके बेटे का आम आदमी पार्टी से कोई कनेक्शन नहीं है।

नई दिल्ली। शाहीन बाग में गोली कांड को अंजाम देने वाला कपिल गुर्जर का आप से कनेक्शन निकला है। फोटो सबके सामने है लेकिन अब परिवार का कहना है कि उनके बेटे का आम आदमी पार्टी से कोई कनेक्शन नहीं है।Kapil Gujjar AAM AADMI PARTY कपिल गुर्जर के पिता और भाई ने आम आदमी पार्टी का सदस्य होने की बात से इनकार किया है। कपिल गुर्जर के पिता और भाई का कहना है कि उन्होंने कोई आम आदमी पार्टी जॉइन नहीं की थी।

मीडिया में जो खबर पुलिस के हवाले से चल रही है वो गलत है। कोई अगर आप के पास आएगा तो आप उसका सम्मान करेंगे। ऐसे ही हमारे साथ हुआ। आम आदमी पार्टी के नेता आए और हमने उनका सम्मान किया। लेकिन कोई पार्टी जॉइन नहीं की।Kapil Gujjar AAM AADMI PARTY

दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि शाहीन बाग में फायरिंग करने वाला शख्स कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी से जुड़ा है। कपिल के पिता गजे सिंह भी आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं। पुलिस का दावा था कि कपिल ने बताया है कि उसने और उसके पिता ने 2019 के शुरुआती महीने में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी। लेकिन पुलिस के दावे को कपिल के पिता और भाई ने खारिज कर दिया।Kapil Gujjar AAM AADMI PARTY

कपिल के परिवार के मुताबिक आप वाले आए थे और सम्मान के तौर पर टोपी पहना गए। लेकिन इस टोपी की असली कहानी क्या है। जरा सोचिए जो तस्वीर सामने आई है वो कहां की है? तस्वीर देखकर कोई भी ये कह सकता है कि ये तस्वीर आम आदमी पार्टी के कार्यालय की है। पीछे आप की स्टैंडी है, माइक है ठीक वैसा ही जो आप के दफ्तर में है।Shahin bagh Kapil gujjar

कपिल के चाचा फ़तेह सिंह ने बताया, “मुझे नहीं पता कि ये तस्वीरें कहां से आ रही हैं। मेरे भतीजे कपिल का किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है और न ही परिवार का कोई अन्य सदस्य किसी पार्टी से जुड़ा हुआ है। मेरे भाई गजे सिंह (कपिल के पिता) ने 2008 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर नगर निगम का चुनाव लड़े लेकिन हार गए। उसके बाद हमारे परिवार के किसी भी सदस्य का किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं था।

तो फिर कपिल का परिवार ये क्यों कह रहा है कि टोपी आम आदमी वाले उनके गांव या घर की तरफ आए और पहना गए। क्या कपिल का परिवार किसी दबाव में आकर ये बयान दे रहा है। क्यों संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बताया कि कपिल आप का सदस्य है या नहीं। क्या कपिल का परिवार किसी राजनीतिक दबाव में आकर झूठ बोल रहा है?

कपिल गुर्जर के मोबाइल फोन से यह खुलासा हुआ है। क्राइम ब्रांच को कपिल गुर्जर के मोबाइल में कुछ फोटो मिले हैं। इन फोटो में आरोपी कपिल गुर्जर और उसके पिता गजे सिंह आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी, सांसद संजय सिंह के साथ नजर आ रहे हैं। कपिल के पिता गजे सिंह दिल्ली में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ तस्वीरों में नजर आ रहे हैं। करीब एक साल पहले 2019 की इन फोटो में कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेते नजर आया है। उस वक्त कपिल और उसके पिता के साथ कपिल के करीब एक दर्जन से ज्यादा साथियों ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी।