newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शाहीन बाग : करीब 70 दिन बाद खुला नोएडा और फरीदाबाद जाने वाला वैकल्पिक रास्ता, लेकिन दोबारा हुआ बंद

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए वार्ताकारों से बातचीत के बाद अबुल फजल वाले रास्ते को खोलने का फैसला लिया गया है। हालांकि प्रदर्शनकारियों में आपसी सहमति ना होने के कारण इसे दोबारा बंद कर दिया गया।

नई दिल्ली। शाहीन बाग में नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने करीब 70 दिनों के बाद नोएडा और फरीदाबाद को जाने वाले एक वैकल्पिक रास्ते को खोला। हालांकि थोड़ी देर के बाद ही इसे दोबारा बंद कर दिया गया। इसके साथ ही शाहीन बाग में दो गुट होने की खबर सामने आ रही है।

Shaheen bag road

डीसीपी साउथ ईस्ट ने कहा

डीसीपी साउथ ईस्ट ने बताया कि आज थोड़ी देर पहले रोड नंबर 9 को प्रदर्शनकारियों के एक समूह द्वारा खोल दिया गया था लेकिन बाद में इसे दूसरे समूह द्वारा बंद कर दिया गया। बाद में प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने एक छोटे से भाग को फिर खोल तो दिया लेकिन इस पर सभी प्रदर्शनकारियों की सहमति की पुष्टि नहीं है।

Shaheen bag road open

इससे पहले जिस रास्ते को खोला गया था वो एक वैकल्पिक रास्ता था, यह रास्ता बेहद सकरा होने की वजह से सिर्फ छोटी गाड़ियां, कार और बाइक इधर से जा सकते हैं। यह रास्ता होली फैमिली, जामिया, बटला हाउस और अबुल फजल होते हुए नोएडा और फरीदाबाद जाता है।

Shaheen bagh

प्रदर्शनकारियों में आपसी सहमति नहीं

यह रास्ता आगे जाकर नोएडा की तरफ तो बढ़िया है, लेकिन फरीदाबाद की तरफ जाने वाला रास्ता बेहद संकरा है। प्रदर्शनकारियों ने सिर्फ एक तरफ का रास्ता खोला था। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए वार्ताकारों से बातचीत के बाद अबुल फजल वाले रास्ते को खोलने का फैसला लिया गया है। हालांकि प्रदर्शनकारियों में आपसी सहमति ना होने के कारण इसे दोबारा बंद कर दिया गया।