ICC WTC Final: कीवी टीम में गेंदबाजों के सेलेक्शन पर भड़के शेन वार्न, मैच के नतीजे को लेकर ट्वीट में किया बड़ा दावा

WTC Final: माना जा रहा था कि WTC Final के लिए न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI में स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल (Ajaz Patel) को मौका मिल सकता है लेकिन कीवी टीम ने भारत के खिलाफ पेस अटैक पर अपना विश्वास जताया।

Avatar Written by: June 20, 2021 1:38 pm

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (ICC World Test Championship Final) मुकाबला 18 से 22 जून तक खेला जाना है। हालांकि बारिश की वजह से पहले दिन का खेल नहीं हो सका और ये 23 जून तक खेला जाएगा वहीं इस मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड की टीम के सेलेक्शन को लेकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) ने कमेंट किया है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में किवी टीम में जिस तरह से गेंदबाजों का चुनाव किया गया है उसे लेकर सवाल उठाए हैं।

बता दें कि शेन वार्न (Shane Warne) ने अपने ट्वीट में सख्त लहजे में कहा, ‘मुझे काफी निराशा है कि ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने जिस तरह से गेंदबाजी सेलेक्शन किया है, उसमें किसी भी स्पिनर को मौका नहीं दिया है। जबकि इस विकेट पर गेंद स्पिन काफी ज्यादा होगी। क्योंकि पैरों के निशान पहले ही काफी ज्यादा बन गए हैं। याद रखें अगर विकेट ने स्पिन किया तो भारतीय टीम 275 या 300 से ज्यादा रन बनाएगी। मैच खत्म हो चुका है अगर मौसम ने दखल न दी तो।’

WTC Final Stadium

गौरतलब है कि, माना जा रहा था कि  WTC Final के लिए न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI में स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल (Ajaz Patel) को मौका मिल सकता है लेकिन कीवी टीम ने भारत के खिलाफ पेस अटैक पर अपना विश्वास जताया। वहीं टीम इंडिया की बात करें तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने प्लेइंग XI में स्पिनर रविंचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को शामिल किया है।