Sharad Pawar: PM मोदी से मिले शरद पवार, 20 मिनट तक हुई दोनों के बीच वार्ता, सियासी गलियारों में हलचल तेज

Sharad Pawar met PM Modi : विदित हो कि इससे पहले भी दोनों ही राजनेताओं के बीच मुलाकात हो चुकी है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि जब कभी-भी दोनों ही राजनेताओं के बीच मुलाकात होती है, तो सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार हो जाता था। फिलहाल तो सभी सियासी गलियारों में सभी लोग इस मुलाकात की परीणिति की बाट जोह रहे हैं। 

सचिन कुमार Written by: April 6, 2022 2:09 pm
modi-pawar

नई दिल्ली। सियासी गलियारों में चल रही उथल-पुथल के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। दोनों ही नेताओं के बीच तकरीबन 20 मिनट तक वार्ता हुई है। हालांकि, दोनों ही राजनेताओं के बीच किन-किन मसलों पर वार्ता हुई है, अभी यह बात साफ नहीं हो पाई है। इस मुलाकात के बाच सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार हो गया है। ध्यान रहे कि शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऐसे वक्त में मुलाकात की है, जब कुछ दिनों पहले ही एनसीपी नेताओं के द्वारा उन्हें संप्रग का अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की गई थी और कल यानी की मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय की तरफ शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी की संपत्ति को जब्त किया गया था।

संसद में PM मोदी से मिले NCP चीफ शरद पवार, करीब 20 मिनट चली मुलाकात

बता दें कि ईडी की इस कार्रवाई के बाद से महाराष्ट्र में राजनीति गरमाई हुई है। केंद्र और राज्य सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है। उद्धव सरकार का कहना है कि केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। केंद्र प्रतिशोध लेने के वास्ते केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग कर रही है। ध्यान रहे कि ईडी द्वारा राउत की संपत्ति जब्त किए जाने से पूर्व उद्धव ठाकरे साले के खिलाफ भी ई़डी द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई थी। जिसके बाद केंद्र और राज्य सरकार के बीच काफी द्वंद देखने को मिला था।

उधर, राउत ने ईडी की कार्रवाई के उपरांत प्रतिक्रिया व्यक्त कर कह कि मैं तो विगत 4 माह पूर्व से ही कह रहा हूं कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा मुझे निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन कोई मेरी बात मानने को तैयार ही नहीं हो रहा है। केंद्र सरकार महाराष्ट्र सरकार से प्रतिशोध लेने हेतु यह सब कुछ कर रही है। यह सब कुछ केंद्र की तरफ महाराष्ट्र सरकार को घेरने हेतु किया जा रहा है। लेकिन मैं भी साफ किए देता हूं कि मैं किसी के भी आगे झुकने वाला नहीं हूं। बता दें कि ईडी की कार्रवाई के उपरांत राउत ने ट्वीट कर कहा था कि असत्यमेव जयते। वहीं, महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही उथल-पुथल को ध्यान में रखते हुए यह सवाल भी उठ रहा है आखिर क्या कुछ नया होने जा रहा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि विगत मंगलवार शरद पवार दिल्ली स्थित अपने आवास में शिवसेना के समस्त विधायकों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया गया था, जिसमें संजय राउत  समेत  नितिन गडकरी ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी।

pm modi and sharad pawar

विदित हो कि इससे पहले भी दोनों ही राजनेताओं के बीच मुलाकात हो चुकी है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि जब कभी-भी दोनों ही राजनेताओं के बीच मुलाकात होती है, तो सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार हो जाता था। फिलहाल तो सभी सियासी गलियारों में सभी लोग इस मुलाकात की परीणिति की बाट जोह रहे हैं।