newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ruckus On EVM In Maharashtra : महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी के विधायकों ने नहीं ली शपथ, ईवीएम पर उठाए सवाल

Ruckus On EVM In Maharashtra : विधानसभा के विशेष सत्र से शिवसेना यूबीटी विधायकों के वॉकआउट करने पर विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा, आज हमने जनता का सम्मान करते हुए शपथ ना लेने का फैसला किया है। लोकतंत्र की हत्या हो रही है। जो नतीजे आए हैं वो जनादेश नहीं है। यह जनादेश ईवीएम और चुनाव आयोग द्वारा दिया गया है, न कि महाराष्ट्र के लोगों द्वारा।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में ईवीएम को लेकर विवाद अभी भी जारी है। उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के विधायकों ने आज सदन में शपथ नहीं ली। शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि आज हमने तय किया है कि हमारे जीते हुए विधायक शपथ नहीं लेंगे। अगर यह जनता का जनादेश होता तो लोग खुश होते और जश्न मनाते, लेकिन इस जीत का कहीं भी जश्न नहीं मनाया गया, हमें ईवीएम पर संदेह है। यह जनादेश ईवीएम और चुनाव आयोग द्वारा दिया गया है, न कि महाराष्ट्र के लोगों द्वारा।

महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र से शिवसेना यूबीटी विधायकों के वॉकआउट करने पर विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा, आज हमने जनता का सम्मान करते हुए शपथ ना लेने का फैसला किया है। लोकतंत्र की हत्या हो रही है। जो नतीजे आए हैं वो जनादेश नहीं है। वहीं, शिवसेना (यूबीटी) नेता और एमएलसी सचिन अहीर ने कहा “रईस शेख जी भले ही कह रहे हों कि ईवीएम में कोई छेड़छाड़ नहीं हुई, लेकिन लोग सवाल कर रहे हैं कि यह जनादेश कैसे हो सकता है। हम यह नहीं कह रहे हैं कि कोई छेड़छाड़ हुई है, लेकिन लोगों के मन में जो संदेह पैदा हुआ है, वह वास्तविक है। जब इतने सारे सारे वोट दिए हमारी पार्टी को दिए गए हैं, तो यह जनादेश कैसे हो सकता है?

दूसरी तरफ, एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी की नेता मनीषा कायंदे ने विपक्ष द्वारा ईवीएम पर लगाए आरोपों पर कहा, ये उनकी तरफ से बहुत बचकानी हरकतें हैं। वो लगातार ईवीएम पर अविश्वास जताते रहते हैं। उन्हें हर चीज पर अविश्वास है। विपक्ष को किसी सरकारी संस्था पर भरोसा नहीं है। जब वह लोकसभा में जीते तो ईवीएम ठीक थी, तब उन्होंने सवाल नहीं उठाए, लेकिन जब भी विपक्षी पार्टियां चुनाव हारती हैं वो हमेशा ईवीएम पर संदेह करना शुरू कर देते हैं।