newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

महाराष्ट्र में शिवाजी के नाम पर फंस गई शिवसेना, शिवाजी के वंशज को दी चुनौती, उल्टा पड़ा दांव

महाराष्ट्र में शिवसेना शिवाजी के नाम पर फंस गई है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने छत्रपति शिवाजी के वंशज उदयनराजे भोंसले को चुनौती दी थी। उन्होंने चुनौती दी थी कि वह साबित करें कि वह कि शिवाजी के वंशज हैं।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना शिवाजी के नाम पर फंस गई है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने छत्रपति शिवाजी के वंशज उदयनराजे भोंसले को चुनौती दी थी। उन्होंने चुनौती दी थी कि वह साबित करें कि वह कि शिवाजी के वंशज हैं। बीजेपी ने हाथों-हाथ इसे लपक लिया है। इसी बात पर बीजेपी विधायक राम कदम संजय राउत के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए घाटकोपर पुलिस स्टेशन पहुंचे गए। संजय राउत ने एक कार्यक्रम में कहा था कि उदयनराजे भोसले अगर शिवाजी के वंशज हैं तो साबित करें।

Sanjay Raut

उदयनराजे भोसले सातारा से सांसद थे। साल 2014 का लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे लेकिन विधानसभा चुनाव के ठीक पहले उन्होंने इस्तीफा दिया। वह एनसीपी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।लेकिन वह चुनाव हार गए। शिवाजी के मुद्दे पर बीजेपी का शिवसेना पर हमला लगातार तीखा होता जा रहा है।

Udayanraje Bhosale

इस बीच बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने उद्धव ठाकरे को खत लिखा है। इसमें उन्होंने शिवाजी के नाम से बनाए गए होटल्स और बीयर बार पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने और नाम हटाने की मांग की है। अपने लेटर में उन्होंने 8 दिन में निर्णय लेने की मांग की है। इस बीच कांग्रेस के संजय निरुपम भी इस लड़ाई में कूद पड़े हैं। कांग्रेस नेता सजंय निरुपम ने इसे राजनीतिक उदण्डता करार दिया है।