newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: जो शिवसेना ‘लव जिहाद’ के खिलाफ लाई थी ‘लव त्रिशूल’, आज देखिए क्या कहने लगी है

Love Jihad: एक समय ऐसा भी था कि जब शिवसेना(Shivsena) ने ‘लव जिहाद’ के जवाब में ‘लव त्रिशूल'(Love Trishul) नाम से एक टीम गठित की थी, जिसका मकसद लव जिहाद को टक्कर देना था।

नई दिल्ली। शिवसेना पर आरोप लगते रहते हैं कि, बाल ठाकरे की विचारधारा वाली पार्टी ने महाराष्ट्र में सत्ता पाने के लिए अपनी विचारधारा से अलग जाकर कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया है। इसको लेकर लोग अक्सर शिवसेना पर निशाना साधते रहते हैं। इतना ही नहीं शिवसेना के पुराने बयानों को लेकर भी लोग आज की शिवसेना पर प्रहार करते रहते हैं। गौरतलब है कि शिवसेना की पहले और अब की विचारधारा को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिससे उसकी खूब किरकिरी हो रही है। इस वीडियो से साफ हो रहा है कि कैसे हिंदुत्व के मुद्दे पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी आज अपनी ही विचारधारा से सत्ता के लिए समझौता कर चुकी है। दरअसल कभी लव जिहाद के मुद्दे में पर आर-पार की बात करने वाली शिवसेना अब लव जिहाद को समर्थन करती दिखाई दे रही है। बता दें कि एक समय ऐसा भी था कि जब शिवसेना ने ‘लव जिहाद’ के जवाब में ‘लव त्रिशूल’ नाम से एक टीम गठित की थी, जिसका मकसद लव जिहाद को टक्कर देना था।

uddhav thackeray

फिलहाल अब शिवसेना के विचार लव जिहाद को लेकर बदल गए हैं और उसका कहना है कि लव जिहाद को लेकर अलग से कोई कानून बनाना, मूर्खता है। बता दें कि शिवसेना की तरफ से कहा गया है कि, “इस देश के अंदर जो संविधान है, उसमें लिखा हुआ है कि, कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रदेश में जाकर रह सकता है। किसी के भी साथ शादी कर सकता है। कोई भी धर्म अपना सकता है।”

पार्टी की तरफ से अब लव जिहाद के मुद्दे पर कहा गया है कि अगर किसी धर्म को अपनाते समय कोई गलती करता है तो उसके लिए कानूनी प्रावधान हैं। ऐसे में लव जिहाद के लिए अलग से कानून बनाना मूर्खता होगी।