newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

एसएचओ की कोशिश का नतीजा, कोरोना काल में भी इस वजह से मॉडल पुलिस स्टेशन के तौर पर उभरा दिल्ली का मधु विहार थाना

पूर्वी दिल्ली का मधु विहार थाना मॉडल पुलिस स्टेशन के तौर पर उभर कर सामने आया है, जहां सैनिटाइजेशन और संक्रमण से बचाव के आधुनिक इंतजाम किए गए हैं।

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली का मधु विहार थाना मॉडल पुलिस स्टेशन के तौर पर उभर कर सामने आया है, जहां सैनिटाइजेशन और संक्रमण से बचाव के आधुनिक इंतजाम किए गए हैं, जो आने वाले समय में सभी पुलिस स्टेशनों में नजर आने वाले हैं। कोरोना काल में मॉडल थाने के तौर पर जाने जा रहे मधु विहार थाने के एसएचओ राजीव कुमार ने सैनिटाइजेशन के कई तरीके के आधुनिक इंतजाम यहां किए हैं।

Rajeev Kumar SHO Madhu Vihar Police Station

अभी तक दिल्ली पुलिस के थानों में प्रवेश करने पर पुलिस के जवानों के हाथों में सिर्फ आपको मशीन गन नजर आता होगा, लेकिन अब उनके पास मशीन गन के साथ थर्मल स्कैनिंग मशीन और सैनिटाइजर भी है। मधु विहार थाने में प्रवेश करते ही पानी की टंकी रखी है, जहां लिक्विड शोप के साथ हाथ धोने का इंतजाम है। वहीं, शूज क्लीनिंग के लिए केमिकल लिक्विड भी रखा है।

Rajeev Kumar SHO Madhu Vihar Police Station

जब आप ड्यूटी रूम की तरफ बढ़ते हैं तो वहां ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन लगी है। जिससे सैनिटाइज होने के बाद ही हर शख्स या पुलिसकर्मी थाने के अंदर प्रवेश कर पा रहा है। इसके साथ ही ड्यूटी ऑफिसर रिसेप्शन को पॉलिप्रोपिलीन शीट से कवर किया गया है।

पुलिस स्टेशन में जहां प्लास्टिक पॉलिप्रोपिलीन सीट के दोनों तरफ कंप्लेनेंट और पुलिसकर्मी बात करते नज़र आते हैं। इसके अलावा थाने के एसएचओ राजीव कुमार के रूम को भी इसी सीट से कवर किया गया है। जिसमें सीट के एक तरफ थानाध्यक्ष और दूसरी तरफ कंप्लेनेंट बैठे नज़र आते हैं।