newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बीजेपी की सरकार चाहिए या शाहीन बाग में बिरयानी खिलाने वाले की? दिल्ली में गूंजी योगी की ललकार

योगी ने आज बदरपुर के सौरव बिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल की सरकार को जमकर चुनौती दी। योगी ने पूछा कि दिल्ली में किसकी सरकार चाहिए? बीजेपी की सरकार चाहिए या शाहीन बाग में बिरयानी खिलाने वाले की?

नई दिल्ली। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। उनके प्रचार अभियान से विपक्षी पार्टियां घबराई हुई हैं। योगी ने आज बदरपुर के सौरव बिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल की सरकार को जमकर चुनौती दी। योगी ने पूछा कि दिल्ली में किसकी सरकार चाहिए? बीजेपी की सरकार चाहिए या शाहीन बाग में बिरयानी खिलाने वाले की?योगी ने कहा कि पूरा देश और दुनिया इस वक़्त दिल्ली के मतदाताओं की ओर देख रहा है। हम गरीबों को शौचालय, घर, गैस देने का काम निरंतर करेंगे। लेकिन केंद्र की कोई भी योजना दिल्ली की आप सरकार ने लागू नहीं होने दिया।

योगी ने धारा 370 और अयोध्या का जिक्र करते हुए एक बड़ी बात कही। योगी ने कहा कि धारा 370 कश्मीर में समाप्त हुई और पीड़ा पाकिस्तान व केजरीवाल को हुई। जिस धारा 370 को आज़ादी के बाद किसी सरकार ने नहीं हटाया उसे पीएम मोदी ने हटाया। योगी ने यहां तक कहा कि शाहीन बाग तो एक बहाना है ये लोग तो अयोध्या और 370 का विरोध कर रहे हैं।


योगी ने विपक्षी पार्टियों को देश के हित के खिलाफ काम करने वाला करार दिया। उन्होंने कहा कि इन सबको पीड़ा तब होती है जब देश के हित में कोई बात होती है।योगी ने अरविंद केजरीवाल के वादों की पोल खोली। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्लीवासी को शुद्ध पेयजल व्यवस्था कराने का केजरीवाल सरकार ने वादा पूरा नहीं किया।yogi adityanath in delhi

योगी ने यूपी का उदाहरण देते हुए दिल्ली सरकार को कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने जामिया को भड़काने का काम किया। यूपी में जब CAA के विरोध को लेकर प्रदर्शन हुआ तो हमने साफ कहा कि उनके संपत्तियों को ज़ब्त किया जाएगा।


योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा, उनके (प्रदर्शनकारियों के) पूर्वजों ने भारत को विभाजित किया, इसलिए उन लोगों को इस उभरते ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत से दिक्कत है। उन्होंने आप सरकार की भी यह कहते हुए आलोचना की कि वह शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों को ”बिरयानी दे रही है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिल्ली के अपने समकक्ष (अरविंद केजरीवाल) पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह (केजरीवाल) एवं उनकी पार्टी शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों के साथ है तथा पाकिस्तान के एक मंत्री एवं आप एक ही सुर में बोल रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद हुसैन द्वारा दिल्ली चुनाव पर किये गये ट्वीट का हवाला देते हुए कहा कि ऐसा कैसे हुआ? हमें नहीं पता कि उनके संबंध कहां-कहां हैं?


रोहिणी में भाजपा उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता के पक्ष में एक रैली को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने दावा किया कि महात्मा गांधी ने कहा था कि पाकिस्तान से अत्याचार के चलते भारत आ रहे हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनियों, पारसियों और ईसाइयों को नागरिकता दी जानी चाहिए और इसलिए इस कानून का स्वागत किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ” जिन लोगों ने कश्मीर में आतंकवादियों का समर्थन किया है वे ही सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में आकर धरने पर बैठ गये हैं और ‘आजादी के नारे लगा रहे हैं।


भाजपा नेता ने कहा कि आपको समझना चाहिए कि वे चाहते क्या हैं, वे भारत के बारे में सोचते क्या है, वे उसे कहां ले जा रहे हैं। यदि वे दंगा या आगजनी करते हैं … उत्तर प्रदेश में, तो मैंने प्रशासन से उनसे उनकी भरपाई करवाने के लिए कह दिया है और हमने उनकी संपत्ति जब्त कर ली। उन्होंने यह भी कहा कि जबसे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं कि हम हर आतंकवादी की पहचान कर रहे हैं और उन्हें बिरयानी के बजाय गोली खिला रहे हैं। उन्होंने कहा, ” कश्मीर को शांत रहने दें… यदि आप पाकिस्तान की भाषा बोलेंगे, पाकिस्तान के पक्ष में बोलेंगे तो सैनिक की गोली आपको नर्क का रास्ता दिखा देगी।

योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी ने रविवार को निर्वाचन आयोग से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए उनके राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाने की मांग की।

आप नेता संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ की टिप्पणियों के लिए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की भी मांग की। सिंह ने यहां पत्रकारों से कहा कि निर्वाचन आयोग से आप द्वारा मुलाकात के लिए समय मांगे हुए 48 घंटे हो चुके हैं लेकिन अबतक समय नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा, ”अगर निर्वाचन आयोग हमें समय नहीं देगा तो हम सोमवार को आयोग कार्यालय के समक्ष बैठकर धरना देंगे