newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मुंबई से गोरखपुर के लिए चली ट्रेन पहुंची ओडिशा, रेलवे ने दी सफाई

बता दें कि यह ट्रेन 21 मई को शाम 7 बजकर 20 मिनट पर मुंबई के वसई स्टेशन से चली थी। श्रमिक एक्सप्रेस को 22 मई को गोरखपुर पहुंचनी थी, लेकिन गोरखपुर ना पहुंचकर ट्रेन ओडिशा के राउरकेला पहुंच गई।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए केंद्र सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई है। तो दूसरी ओर भारतीय रेलवे की तरफ से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। बीते 21 मई को महाराष्ट्र के वसई से गोरखपुर के लिए निकली श्रमिक स्पेशल ट्रेन राउरकेला पहुंच गई। मुंबई से ट्रेन में बैठे लोग जब आज सुबह उठकर घर जाने के लिए तैयार हुए तो उन्होंने खुद को गोरखपुर नहीं, बल्कि ओडिशा में पाया।

Migrants

कांग्रेस नेता ने कसा तंज

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह रेलवे की इस लापरवाही पर ट्वीट किया है। आरपीएन सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुंबई से गोरखपुर जाने के लिए निकली श्रमिक स्पेशल ट्रेन राउरकेला ,ओडिशा पहुंच गई है क्योंकि ड्राइवर रास्ता भूल गया।’

रेलवे ने दी यह सफाई

सेंट्रल रेलवे के पीआरओ की तरफ से इस मामले पर सफाई आई है। रेलवे के मुताबिक, “बहुत सारी श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल रही है, जिस वजह से इटारसी-जबलपुर-डीडीयू मार्ग पर भारी भीड़ होने के कारण, रूट बदल दिया गया है। इसलिए डायवर्ट किए गए रूट पर डब्ल्यूआरआई, उधना, सूरत, वेदाद, अंकलेश्वर के रास्ते से अस्थाई रूप से ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि यह ट्रेन 21 मई को शाम 7 बजकर 20 मिनट पर मुंबई के वसई स्टेशन से चली थी। श्रमिक एक्सप्रेस को 22 मई को गोरखपुर पहुंचनी थी, लेकिन गोरखपुर ना पहुंचकर ट्रेन ओडिशा के राउरकेला पहुंच गई।