राम मंदिर ट्रस्ट पेटेंट कराएगा अपना LOGO, जालसाजों की राम मंदिर चंदे पर है नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 5 अगस्त को अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (RamMandir) की आधारशिला रखी। भूमिपूजन की सभी प्रक्रिया करने के बाद प्रधानमंत्री ने शुभ मुहूर्त के वक्त शिला रखी।

Avatar Written by: August 15, 2020 2:42 pm
Ayodhya ram

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 5 अगस्त को अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) की आधारशिला रखी। भूमिपूजन की सभी प्रक्रिया करने के बाद प्रधानमंत्री ने शुभ मुहूर्त के वक्त शिला रखी। अब राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। बता दें कि  राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद से ही दानदाताओं की संख्या में लगातार तेजी से इजाफा होता जा रहा है।

इस बीच श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण के लिए मिलने वाले चंदे को लेकर जालसाजी की खबरों के बीच लोगों को सचेत करने का भी काम शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि ट्रस्ट की ओर से 12 अगस्त को अकाउंट नंबर और अन्य जानकारी साझा की गई है, जिससे लोग दान कर सकेंगे।

Ayodhya ram

राम मंदिर ट्रस्ट पेटेंट कराएगा अपना LOGO

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट लोगों की सुविधा के लिए अपने बैंक खाते से जुड़ी जानकारी एक चिट्ठी के जरिए उपलब्ध करा रहा है। फर्जीवाड़े से बचने के लिए ट्रस्ट अपने LOGO को पेटेंट कराने की प्रक्रिया कर रहा है, जिससे कि लोगो का गलत और गैरकानूनी इस्तेमाल न किया जा सके। यही नहीं, दान की वैधता सुनिश्चित करने के लिए जिन लोगों का दान ट्रस्ट के खाते में आ रहा है, उन्हें धन्यवाद पत्र के जरिए सूचित भी किया जा रहा है। ट्रस्ट ने इसके लिए एक पत्र भी छपवाया है, जिसमें खाते से संबंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

Ayodhya Bhumi Poojan

दरअसल श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नाम पर फर्जी अकाउंट के मामले में एक एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, जिसकी जांच चल रही है। इससे पहले ट्रस्ट के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर चंदा एकत्र करने की जानकारी सामने आ चुकी है। ट्रस्ट के पदाधिकारी इन सब फर्जीवाड़ों से बचने के लिए सारे इंतजाम कर रहे हैं।