newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: ‘कफन ओढ़ाया, चिता पर लिटाकर फोटो ली’, रेप के आरोपी बेटे को बचाने के लिए पिता ने गढ़ी फिल्मी कहानी, लेकिन पीड़िता की मां ने ऐसे खोली पोल

Bihar: इस शख्स ने खुद को बचाने के लिए अपनी मौत की ऐसी कहानी रची कि जिस पर अगर फिल्म बनाई जाए तो वो हिट होगी ये कहना भी गलत नहीं होगा लेकिन वो कहते हैं न झूठ कितना ही बड़ा क्यों न हो, एक न एक दिन सच सामने आ ही जाता है। कुछ ऐसा ही इस कहानी में भी हुआ। आरोपी के खेल से पर्दा रेप पीड़िता की मां ने उठाया तो आरोपी छिपते-छिपाते अदालत पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।

नई दिल्ली। बिहार के भागलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मधुरा सिमानपुर गांव में एक नाबालिग से रेप के आरोपी ने खुद को जेल जाने से बचाने के लिए ऐसा खेल खेला कि उसमें न सिर्फ पुलिस आ गई बल्कि कोर्ट ने भी मौत की खबर को सच मानकर मामले की फाइल बंद कर दी। इस शख्स ने खुद को बचाने के लिए अपनी मौत की ऐसी कहानी रची कि जिस पर अगर फिल्म बनाई जाए तो वो हिट होगी ये कहना भी गलत नहीं होगा लेकिन वो कहते हैं न झूठ कितना ही बड़ा क्यों न हो, एक न एक दिन सच सामने आ ही जाता है। कुछ ऐसा ही इस कहानी में भी हुआ। आरोपी के खेल से पर्दा रेप पीड़िता की मां ने उठाया तो आरोपी छिपते-छिपाते अदालत पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।

bihar.

रेप आरोपी के पिता ने भी दिया घटना में साथ

मामला जिले के इशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र का है। यहां शिक्षक नीरज मोदी पर 14 अक्टूबर 2018 को नाबालिग छात्रा ने रेप का आरोप लगाया था। आरोपी नीरज मोदी जेल नहीं जाना चाहता था। ऐसे में उसने अपनी मौत का षड्यंत्र रचा जिसमें उसके पिता ने भी खूब साथ दिया। आरोपी नीरज ने खुद को कानूनी कार्यवाही से बचाने के लिए पिता के साथ मिलकर अपने अंतिम संस्कार का नकली खेल खेला। इसके लिए आरोपी कफन ओढ़ाकर चिता पर लेट गया। मौत का नकली सर्टिफिकेट बनाकर वो अदालत में ये साबित कर सके कि उसके बेटे की मौत हो चुकी है इसके लिए बाकायदा फोटो भी ली। आरोपी के पिता की तरफ से चिता के लिए ली गई लकड़ियों के बिल की रसीद ली और इसी के सहारे बेटे का डेथ सर्टिफिकेट बनवा लिया। आरोपी के पिता ने इस सर्टिफिकेट और उन तस्वीरों को विशेष पॉक्सो अदालत में पेश किया। पुलिस और अदालत ने भी इसे सच मानकर मामले की फाइल ही बंद कर दी।

bihar.

घटना के बाद बाप-बेटा अंडरग्राउंड

अदालत से राहत मिली को आरोपी बेटा और उसके झूठ में साथ देने वाला पिता दोनों अंडरग्राउंड हो गए। हालांकि घटना पर से पर्दा तब उठा जब दुष्कर्म पीड़िता की मां को बाप-बेटे की इस प्लानिंग का पता चला। पीड़िता की मां ने फिर से मामले की जांच की मांग पर बीडीओ ने कार्यवाही ने जांच का आदेश दिया और घटना का पूरा सच सामने आ गया। घटना का सच सामने आया तो सभी के होश उड़ गए। खुद की मौत का नाटक रखने वाला रेप आरोपी नीरज अदालत पहुंच गया और आत्मसमर्पण कर दिया।

Bihar....

आरोपी के पिता पर भी केस दर्ज

रेप आरोपी को फिलहाल विशेष न्यायाधीश ने उसके अधिवक्ता की तरफ से प्रस्तुत अर्जी का अवलोकन करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं, आरोपी के इस खेल में साथ देने वाले पिता राजाराम मोदी पर भी गाज गिरी। बीडीओ के निर्देश पर पिता राजाराम मोदी पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। भले ही इस मामले की पोल खुल गई हो लेकिन सवाल यहां ये उठता है कि आखिर 2018 में दर्ज मामले की जांच का सच सामने आने में इतने साल क्यों लग गए, क्यों पहले ही मामले की जांच सही ढंग से की गई…