newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: सिद्धू के पिता ने खोलकर रख दी मान सरकार की पोलपट्टी, कहा- 60 से 80 युवा, मेरे बेटे के पीछे थे, लेकिन मान सरकार ने…. 

Punjab: दरअसल, सिद्धू मूसेलाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि पंजाब में गैंगस्टर सामानांतर सरकार चल रही है। युवाओं का जीवन जीना मुहाल हो चुका है। आम लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है, लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क पड़ता हुआ नजर नहीं आ रहा है। बलकौर ने अपने बेटे सिद्धू का जिक्र कर कहा था कि बीते दिनों पंजाब विधानसभा में  मनसा सीट से चुनाव हारने के बाद वो दुबई शो करने के लिए चला गया था,

नई दिल्ली। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर पंजाब से लेकर दिल्ली तक की पुलिस एक्शन मोड में आ चुकी है। लगातार आरोपियों की धरपकड़ जारी है। अब तक कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन बीते दिनों जिस तरह से इस पूरे मसले को लेकर पंजाब की मान सरकार की लापरवाही सामने आई थी, उसे लेकर जारी सियासी तपिश अपने चरम पर पहुंच चुकी है। आपको बता दें कि अब इसी बीच सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सीएम भगवंत मान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि उन्होंने एक तरह से अपने बेटे की हुई मौत पर सीएम भगवंत मान का अप्रत्यक्ष रूप से भूमिका होने का बात कही है ।आइए, आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है।

Punjab Assembly Election: भगवंत मान पर लगा प्रचार के दौरान कोरोना नियम के उल्लंघन का आरोप, मिला नोटिस | TV9 Bharatvarsh

दरअसल, सिद्धू मूसेलाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि पंजाब में गैंगस्टर सामानांतर सरकार चल रही है। युवाओं का जीवन जीना मुहाल हो चुका है। आम लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है, लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क पड़ता हुआ नजर नहीं आ रहा है। बलकौर ने अपने बेटे सिद्धू का जिक्र कर कहा था कि बीते दिनों पंजाब विधानसभा में  मनसा सीट से चुनाव हारने के बाद वो दुबई शो करने के लिए चला गया था, लेकिन वो चुनाव हारने की वजह से निराश हो चुका था। उसने मुझसे कहा था कि मैं वापस आकर जनता के बीच काम करूंगा। बलकौर सिंह ने कहा कि चुनाव हारने के बाद उसने मुझसे कह दिया था कि वो कभी चुनाव नहीं लड़ेगा, लेकिन समाज सेवा के जरिए लोगों के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगा। उन्होंने कहा कि अंत में यही कहना चाहूंगा कि इस जंग में न कोई लीडर मरा है, और ना ही कोई मरेगा, मरते तो आम घर के युवा हैं और मौजूदा सरकार प्रदेश के युवाओं की महत्वाकांक्षाओं को कुचलने की कोशिश कर रही है। मैं तो फिलहाल यही कहना चाहूंगा कि सरकार क्यों आम लोगों को घरों को निशाना बना रही है।

उन्होंने आगे कहा कि मेरे बेटे के पीछे 60 से 70 युवा पड़े थे, लेकिन मुझे दुख है कि सरकार ने उसी गनमैन को सिद्धू की सुरक्षा से वापस ले लिया था, जो कि उसकी सुरक्षा में लगे हुए थे। जिसके बाद मेरी जान पर खतरा बन आया था। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में अब तक कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है, लेकिन अब आगे चलकर यह पूरा माजरा क्या रुख रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।