टेस्टिंग नियमों के उल्लंघन के चलते केजरीवाल सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल के खिलाफ दर्ज करवाई FIR

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के अस्पतालों को लेकर कई तरह की खबरें सामने आई है। अस्पतालों पर कोरोना मरीजों का इलाज न करने और लापरवाही बरतने के आरोप भी लग चुके हैं।

Avatar Written by: June 6, 2020 5:55 pm
Sir Ganga Ram Hospital kejriwal

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। नए मामलों की संख्या में तेजी के साथ वृद्धि हो रही है। देश की राजधानी दिल्ली में भी लगातार हजारों की संख्या में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो रही है। इस कोरोना संकट के बीच दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के खिलाफ केजरीवाल सरकार ने एफआईआर दर्ज करवाई है।

Sir Ganga Ram Hospital

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने महामारी रोग अधिनियम के उल्लंघन के लिए सर गंगाराम अस्पताल पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। गंगाराम अस्पताल पर कोरोना वायरस की टेस्टिंग नियमों के उल्लंघन के चलते एफआईआर दर्ज करवाई गई है। अस्पताल पर आईपीसी की धार 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

gangaram hospital fir copy

दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि अस्पतालों को स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों का पालन करना और केवल आरटी पीसीआर ऐप के माध्यम से सैंपल एकत्र करना अनिवार्य था। सर गंगाराम ने सैंपल एकत्र करने के लिए आरटी पीसीआर का उपयोग नहीं किया। बता दें कि यह FIR डिप्टी हेल्थ सेक्रेटरी की तरफ से दर्ज करवाई गई है।

Arvind Kejriwal

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के अस्पतालों को लेकर कई तरह की खबरें सामने आई है। अस्पतालों पर कोरोना मरीजों का इलाज न करने और लापरवाही बरतने के आरोप भी लग चुके हैं। हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी अस्पतालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कोई भी शख्स इलाज के लिए आता है तो उसका इलाज करना होगा। FIR में कहा गया है कि गंगाराम अस्पताल में कानून के मुताबिक कोविड 19 की जांच के लिए 3 जून तक RT-PCR का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था।

Latest