newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सिरसा में दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर, मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

खालिस्तान जिंदाबाद के पोस्टरों की वजह से हरियाणा में हड़कंप मच गया है। पूरी शासन व्यवस्था इसके बाद से हरकत में आ गई है।

नई दिल्ली। खालिस्तान जिंदाबाद के पोस्टरों की वजह से हरियाणा में हड़कंप मच गया है। पूरी शासन व्यवस्था इसके बाद से हरकत में आ गई है। पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी है कि ये पोस्टर किसने यहां लगाए हैं।

Sirsa Haryana Khalistani poster

हरियाणा के सिरसा जिले के कालांवली इलाके में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब सुबह लोगों ने दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर लगे हुए देखे। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

Haryana police

मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच कर रहें है कि ये पोस्टर किसने यहां लगाए किये हैं। इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। पुलिस की मानें तो आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Sirsa Haryana Khalistani poster

बता दें कि सिरसा के कालांवाली में कई जगहों पर पोस्टर चिपकाए गए हैं। पोस्टर में खालिस्तान जिंदाबाद लिखा गया है। इसके इलावा पोस्टर में जून 1984 न भूलने वाला न बक्शने वाला भी लिखा गया है। फ़िलहाल आस पास के लोगों ने पोस्टर चस्पा होने की सूचना पुलिस को दे दी है जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

Haryana police

मामले की गंभीरता देख डीएसपी राजेश कुमार खुद इस मामले की जांच करने कालांवाली थाना पहुंचे और पोस्टर वाली जगहों से कुछ लोगों से पूछताछ भी की। इसके साथ पोस्टर वाली लोकेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस खगालने में जुट गई है।