VIDEO: “साढ़े छह सौ अस्सी करोड़”, अपनी पहली ही रैली में प्रियंका से हुई ऐसी चूक, लोगों ने उड़ाया मजाक, कहा- अभी राहुल भी बाकी हैं…!

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार के दौरान उनसे एक ऐसी चूक हो गई, जिन्होंने उन्हें हंसी का पात्र बना डाला, जिसकी वजह से उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। जिसे देखो वो ही उन्हें निशाने पर लेने में मशगूल है, तो आइए आगे कि रिपोर्ट में हम आपको प्रियंका गांधी द्वारा दिए गए हास्यास्पद बायन का वीडियो सुनवाते हैं, जो कि अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

सचिन कुमार Written by: October 15, 2022 5:25 pm
Congress

नई दिल्ली। वैसे तो अपने हास्यास्पद बयानों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुर्खियों में रहते ही हैं, लेकिन इस बार राहुल नहीं, बल्कि उनकी बहन प्रियंका गांधी हंसी का पात्र बनी हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार के दौरान उनसे एक ऐसी चूक हो गई, जिन्होंने उन्हें हंसी का पात्र बना डाला, जिसकी वजह से उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। जिसे देखो वो ही उन्हें निशाने पर लेने में मशगूल हैं, तो आइए आगे कि रिपोर्ट में हम आपको प्रियंका गांधी द्वारा दिए गए हास्यास्पद बयान का वीडियो सुनवाते हैं, जो कि अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

देखिए ये वीडियो

तो इस वीडियो में आप भलीभांति देख सकते हैं कि कैसे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोगों से रोजगार के वादे करने के क्रम में आंकड़ों को लेकर बड़ी गलती कर दी। दरअसल, प्रियंका ने “साढ़े छह सौ अस्सी करोड़” लोगों रोजगार दिलाने का वादा कर दिया, जो कि सांख्यिकी तौर पर पूरी तरह से त्रुटिपूर्ण है, जिसे लेकर अब प्रियंका का मजाक उड़ाया जा रहा है और लोग उस पर अलग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

हास्यास्पद प्रतिक्रियाएं


अब ऐसे में बतौर पाठक आपका प्रियंका के उपरोक्त बयान पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भलिएगा। लेकिन, उससे पहले आप यह जान लीजिए कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी उस वक्त हास्य का विषय बन गए थे, जब उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधने के क्रम में आटे को लीटर में बता दिया था, जबकि आटे को किलोग्राम में बेचा जाता है और तेल जैसे दृव्य पदार्थों को लीटर में बेचा जाता है।

बता दें कि राहुल गांधी का उनके इस बयान की वजह से काफी मजाक उड़ाया गया था। हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब गांधी परिवार के किसी सदस्य का हास्यास्पद बयान की वजह से मजाक उड़ाया जा रहा है, बल्कि इससे पहले भी गांधी परिवार अपने मजाकिया बयानों को लेकर सुर्खियों में आ चुका है।

बता दें कि शुक्रवार को निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। हिमाचल प्रदेश में आगामी 12 नवंबर को एक फेस में चुनाव होने जा रहे हैं और नतीजों की घोषणा आगामी 8 दिसंबर को की जाएगी। फिलहाल सूबे का सियासी पारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर काफी गरमाया हुआ है। अब ऐसी स्थिति में आगामी दिनों में सूबे में सत्ता का ऊंट किस करवट बैठता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।