newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सियाराम ने एंटी-कोरोना फैब्रिक किया लॉन्च, एक सेकेंड में कोविड-19 वायरस को करेगा नष्ट

भारत के सबसे प्रसिद्ध फैशन टेक्सटाइल ब्रांड्स में से एक सियाराम ने एंटी-कोरोना फैब्रिक लॉन्च किया है।कंपनी ने एंटी कोरोना वायरस फैब्रिक को डिफरेंट डिजाइन, कलर्स और टेक्सचर में लॉन्च किया है।

नई दिल्ली। भारत के सबसे प्रसिद्ध फैशन टेक्सटाइल ब्रांड्स में से एक सियाराम ने एंटी-कोरोना फैब्रिक लॉन्च किया है। सियाराम ने एंटी कोरोना वायरस फैब्रिक को डिफरेंट कलर्स, डिजाइन और टेक्सचर में लॉन्च किया है। सियाराम का दावा है कि इस फैब्रिक को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा अप्रूव्ड लैब में टेस्ट किया गया है।

इस फैब्रिक को नैचरल और बायोडिग्रेडेबल मटेरियल से बनाया गया है। ये फैब्रिक काफी सॉफ्ट है जो पहनने के बाद आरामदायक रहता है। कंफर्टनेस की वजह से इसे लंबे समय तक आसानी से पहना जा सकता है। बता दें कि 25 साल से हेल्थ केयर की दिशा में काम कर रहीं ऑस्ट्रेलिया की कंपनी के एसोसएशन से डेवलप किया है।

सियाराम सिल्क मिल्स लिमिटेड के सीएमडी रमेश पोद्दार के अनुसार हमारा 90% शरीर कपड़ों से ढका होता है। सबसे ज्यादा वायरस हमारे कपड़ों पर ही चिपकते हैं जिससे इंफेक्शन की आशंका अधिक होती है। ऐसे में जब हम कोरोना के इंफेक्शन से बचने के लिए लगातार सेनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं, सोशल डिस्टेस्टिंग को मेंटेन कर रहे हैं या मास्क पहन रहे हैं तो वायरस के असर को कम करने के लिए इस तरह के फैब्रिक पहनने का प्रयास भी सफल हो सकता है। बता दें कि इस तरह के कपड़े इस समय हमारी जरूरत बन गए हैं। इसीलिए आए दिन एंटी कोरोना प्रोडक्ट मार्केट में लॉन्च किए जा रहे हैं। जिससे लोग कोरोना से बचे रहें।

सियाराम सिल्क मिल्स, जो तारापुर, सिलवासा और दमन में कारखाने हैं। पॉलिएस्टर, विस्कोस, पॉलिएस्टर कपास, 100 प्रतिशत कपास, 100 प्रतिशत ऊन और 100 प्रतिशत लिनन जैसे विभिन्न प्रकार के कपड़ों के साथ सालाना 80 मिलियन मीटर से अधिक कपड़े का उत्पादन करती है। कुछ लोकप्रिय ब्रांड जैसे सियाराम, जे हम्पस्टेड, कैडिनी, ऑक्सम्बर्ग और कासा मोडा है।