कोटा में बच्चों की मौत से एक मां होने के नाते आहत हूं: स्मृति ईरानी

राजस्थान के कोटा के सरकारी अस्पताल में 100 से अधिक बच्चों की मौत पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि इस घटना से पता चलता है कि सरकार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं कर रही है।

Avatar Written by: January 4, 2020 8:30 am
Smriti Irani

नई दिल्ली। राजस्थान के कोटा के सरकारी अस्पताल में 100 से अधिक बच्चों की मौत पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि इस घटना से पता चलता है कि सरकार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं कर रही है।

Smriti Irani

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली प्रदेश कार्यालय पर शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि हालांकि यह स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा मामला है, मगर नेशनल चाइल्ड प्रोटेक्शन कमीशन के चेयरमैन जांच करने के लिए कोटा के अस्पताल गए थे, वह रिपोर्ट अब देंगे।

JK Loan Hospital Kota Rajsthan

स्मृति ईरानी ने कहा, “क्या गरीब का बच्चा इसी तरह से मरता रहेगा। एक मां होने के नाते यह घटना मुझे आहत करती है। बच्चे निरंतर मरते रहें, मगर प्रदेश सरकार चौकन्नी क्यों नहीं हुई। वर्तमान में इस प्रकार कांग्रेस सरकार द्वारा एक प्रकार से अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है।”

Smriti Irani

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि उन्होंने इस बारे में राजस्थान के मुख्यमंत्री से बात की है। उनके मुताबिक, केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार को बच्चों के इलाज में हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बाल रोग विशेषज्ञ की एक टीम को भी राजस्थान के लिए रवाना किया गया है, ताकि वहां बच्चों की मौत रोकी जा सके।