newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

निर्भया के दोषियों को फांसी होने में देरी तो स्मृति ईरानी ने कहा- धिक्कार है दिल्ली सरकार पर

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि AAP के वकील ने कोर्ट में कहा कि वर्तमान में रेपिस्ट को फांसी देने में देरी होगी। इतना नहीं दिल्ली सरकार ने इस मामले में नाबालिग आरोपी की रिहाई पर उसे दस हजार रुपये और सिलाई मशीन दी।

नई दिल्ली। निर्भया केस में दोषियों को फांसी की सजा तय हो चुकी हैं लेकिन कानूनी दांव-पेंच के चलते दोषियों को अभी तक फांसी नहीं हो पाई है। अब इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए।

Akshay Pil Nirbhaya

केजरीवाल पर आरोप

केजरीवाल पर स्मृति ईरानी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई 2018 में रिव्यू पिटीशन को खारिज कर दिया था। जेल मंत्रालय जो आम आदमी पार्टी की सरकार के अंतर्गत आता है वह तब तक नहीं जागा जब तक निर्भया की मां ने सार्वजनिक रूप से गुहार नहीं लगाई।

smriti irani bjp

धिक्कार है दिल्ली सरकार पर

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि AAP के वकील ने कोर्ट में कहा कि वर्तमान में रेपिस्ट को फांसी देने में देरी होगी। इतना नहीं दिल्ली सरकार ने इस मामले में नाबालिग आरोपी की रिहाई पर उसे दस हजार रुपये और सिलाई मशीन दी। उन्होंने कहा कि महिला कार्यकर्ता होने के नाते मैं निर्भया की मां के संघर्ष को को सलाम करती हूं। उन्होंने कहा कि आप के चलते निर्भया के दोषियों को सजा नहीं मिली, धिक्कार है दिल्ली सरकार पर।

केजरीवाल की सफाई

इसके उलट केजरीवाल ने इस मामले को लेकर कहा कि, हमारे अधीन वाले मामलों में हमने कुछ ही घंटों में काम किया, हमने देरी नहीं की। दिल्ली सरकार की शायद ही इसमें कोई भूमिका हो। हम चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए।

nirbhaya father

निर्भया के पिता ने कहा

वहीं इसके अलावा निर्भया के पिता ने फांसी में हो रही देरी के लिए आम आदमी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया ने बयान दिया कि दो दिन के लिए पुलिस हमें दे दो तो हम दोषियों को फांसी पर लटका दे देंगे लेकिन दोषियों को दिल्ली पुलिस थोड़ी ना लटकाएगी ये काम तो जेल प्रशासन का है। अगर उन्हें दोषियों को फांसी पर लटकाना है तो जेल प्रशासन को कहें।