newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

National Herald Case: इधर ED के सामने राहुल हुए ‘हाजिर’, उधर गांधी परिवार पर स्मृति ईरानी ने कही ये बात

Smriti Irani on Rahul Gandhi: स्मृति ईरानी ने आज मीडिया को संबोधित कर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ”आज जो गतिरोध कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी के बुलावे पर कर रहे हैं, मैं देश को बताना चाहूंगी कि ये लोकतंत्र को बचाने का प्रयास नहीं, बल्कि गांधी फैमली की 2,000 करोड़ की संपत्ति को बचाने की कोशिश है।”

नई दिल्ली। सोमवार को नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में तलब किए जाने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कड़ी सुरक्षा के बीच राजधानी दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंचे। जहां उनसे मामले में पूछताछ की जा रही है। वहीं राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी को लेकर पॉलिटिक्स भी शुरू हो गई है। ईडी द्वारा राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाने पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रहे है। राहुल गांधी के समर्थन में आज कांग्रेसी कार्यकर्ता ईडी दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। साथ पार्टी कार्यकर्ताओं तख्तियां लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में भी लिया है। एक तरफ जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी के समर्थन में उतर चुके है। वहीं इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ईडी के समक्ष पेशी को लेकर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

स्मृति ईरानी का गांधी परिवार पर हमला-

स्मृति ईरानी ने आज मीडिया को संबोधित कर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ”आज जो गतिरोध कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी के बुलावे पर कर रहे हैं, मैं देश को बताना चाहूंगी कि ये लोकतंत्र को बचाने का प्रयास नहीं, बल्कि गांधी फैमली की 2,000 करोड़ की संपत्ति को बचाने की कोशिश है।”

आगे केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कहा कि, ”आज जो लोग इन्वेस्टिगेशन एजेंसी पर दबाव डालना चाहते हैं, उनका ध्यान आकृष्ट करूंगी, दिल्ली हाई कोर्ट के 2019 एक जजमेंट के वाक्य पर, ‘AGL के ऊपर राहुल और सोनिया गांधी जी का मालिकाना हक गैरकानूनी तौर पर संपत्ति पर अधिकार जमाने का एक प्रयास है।”

बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को उन्हीं के गढ़ में मात दी थी। अमेठी हमेशा से ही गांधी परिवार का अभेद किला माना जाता रहा, लेकिन स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार के इस अभेद किले को भेदते हुए बीते लोकसभा चुनाव में अमेठी में जीत का परचम लहराकर उन सभी लोगों को करार जवाब दिया था, जो कि कल तक यह मानने से गुरेज कर रहे थे कि अमेठी कांग्रेस परिवार का अभेद किला रहा है।