newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी केस पर कोर्ट ने हिंदू पक्ष के हक में सुनाया फैसला, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बहार

Gyanvapi Case: उधर ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में अदालत के फैसले पर सोशल मीडिया पर नेताओं से लेकर आम जनता की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। ज्ञानवापी केस को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मीम्स शेयर कर रहे है। कई यूजर ने कोर्ट का स्वागत किया और अपनी खुशी जाहिर की है।

नई दिल्ली। वाराणसी के ज्ञानवापी केस पर शिवभक्तों की बड़ी जीत हुई है। ज्ञानवापी मामले में वाराणसी की जिला अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मामले में हिंदू पक्ष के हक फैसला सुना दिया है। कोर्ट हिंदू पक्ष का याचिका पर सुनवाई को राजी हो गया है, जबकि मुस्लिम पक्ष को झटका देते हुए अर्जी को खारिज कर दिया है। ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी विवाद मामले में फैसला सुनाते हुए ज़िला जज एके विश्वेश की एकल पीठ ने कहा कि मामला सुनवाई योग्य है। जज का फैसला आते ही शिवभक्तों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। कोर्ट परिसर में लोगों ने हर हर महादेव के जयकारे लगाए। लोगों के साथ वकीलों ने भी जमकर नारे लगाए। हालांकि मुस्लिम पक्ष की तरफ से पहले ही साफ कर दिया  गया था कि अगर फैसला उनके हक में नहीं आया है तो मुस्लिम पक्ष हाईकोर्ट का रूख  करेगा। बता दें कि मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी।

वहीं ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में अदालत के फैसले पर हिंदू पक्ष की याचिकाकर्ता मंजू व्यास ने मीडिया के समक्ष अपनी खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जितने भी हमारे हिूंद भाई बहन है आज अपने घरों में दीपक जलाए। शंख और नगाड़े बजाए और हर-हर महादेव की नारे लगाए।

उधर ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में अदालत के फैसले पर सोशल मीडिया पर नेताओं से लेकर आम जनता की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। ज्ञानवापी केस को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मीम्स शेयर कर रहे है। कई यूजर ने कोर्ट का स्वागत किया और अपनी खुशी जाहिर की है।