Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट की हत्या का ड्रग्स कनेक्शन, जानिए उस रात गोवा के होटल में क्या हुआ!

Sonali Phogat Death: बताया जा रहा है कि 4 बजे सभी फ्रैश होने के लिए चले जाते हैं। लेकिन सोनाली फोगाट के मौत मामले की असली कहानी 6 बजे शुरू होती है। शाम को एक ड्रग पेडलर उनके पास पहुंचा है, जिसका नाम रमाकांत बताया जा रहा है वो रिसॉर्ट पहुंचा और उनसे रेस्तरां के एक वेटर को ड्रग्स दिया। ड्रग्स की खरीद परोख्त की शुरुआत हुई।

Avatar Written by: August 29, 2022 5:37 pm

नई दिल्ली। भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच सोनाली फोगाट की मौत से पहले एक और बड़ा खुलासा हुआ है। बता दें कि सोनाली फोगाट की मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन गोवा के होटल में जिस होटल में सोनाली फोगाट मृत पाई गई थी। उस रात का पूरा सच आपको बताने जा रहे है। खबरों के अनुसार, गोवा के मशहूर अंजुना बीच स्थित कर्लीज़ रेस्तरां जाने से पहले सोनाली, PA सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर ने शाम 7 बजे ड्रग्स का सेवन किया था। बताया जा रहा है कि उन्हें रात 12 बजे रेस्तरां में ड्रग्स दिया गया था। जिसके बाद करीब 2.30 बजे सोनाली की तबीयत बिगड़ी थी और उसके बाद ही उन्हें वहां से अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि सोनाली फोगाट आरोपी सांगवान और सुखविंदर के साथ दिल्ली से गोवा पहुंची थी। करीब एक बजे गोवा से अंजुना बीच लैंड हुए। जिसके बाद उन्होंने अंजुना और वागाटोर के बीच मशहूर ग्रांड लियोनी रिज़ॉर्ट में करीब 4 बजे चेक इन किया था। जिसमें 2 डिलक्स कोटेज रूम बुक किया था। जिसमें एल 17 का रूम सोनाली फोगाट को और एल 23 सांगवान, सुखविंदर को मिला। दोनों ही कमरे आपस में मिले हुए थे।

बताया जा रहा है कि 4 बजे सभी फ्रैश होने के लिए चले जाते हैं। लेकिन सोनाली फोगाट के मौत मामले की असली कहानी 6 बजे शुरू होती है। शाम को एक ड्रग पेडलर उनके पास पहुंचा है, जिसका नाम रमाकांत बताया जा रहा है वो रिसॉर्ट पहुंचा और उनसे रेस्तरां के एक वेटर को ड्रग्स दिया। ड्रग्स की खरीद परोख्त की शुरुआत हुई। जानकारी के मुताबिक, रमाकांत से सुधीर और सुखविंदर ने 5 और 7 हजार में ड्रग्स खरीदा। दोनों ने अलग-अलग कीमत चुकाई। वहीं रूम में पहली बार तीनों ने ड्रग्स का सेवन किया। MDMA ड्रग्स को उन्होंने पानी के साथ लिया।

खबर है कि सुखविंदर सबसे पहले ड्रग्स लेकर वहां से कर्लीज पब चला जाता है और 2 टेबल बुक कर लेता है और कुछ देर बाद करीब 11 सोनाली और सुधीर सांगवान नशे की हालत में पब में पहुंचते है। सोनाली ने पहुंचते ही कॉन्टिनेंटल फूड का ऑर्डर दिया और फिर डांस भी किया। इसी दौरान सुनील और सुखविंदर ने पानी की बोतल में मिलाया हुआ ड्रग्स वो खुद पीने के साथ-साथ सोनाली फोगाट को लगातार जबरन पिलाते रहे। इसी दौरान वो करीब एक बजे डांस फ्लोर पर गिर गई और 2 बजे सोनाली ने बताया कि उनकी तबीयत खराब हो रही है और उन्हें वोमिटिंग करनी है। जिसके बाद सुधीर उन्हें लेडीज टायलेट लेकर गया और 15-20 मिनट ठीक होने के बाद फिर डांस करने लगी। फिर सोनाली के पैर लड़खड़ाने लगे और वो चलने की स्थिति में नहीं थी। वो फिर से सुधीर के साथ बाथरूम में गई। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।

बताया जा रहा है कि सुधीर सांगवान ने बचा हुआ ड्रग्स को पानी की बोतल में मिलकर टायलेट के फ्लश में छिपा दिया। वहीं सोनाली फोगाट 2 से 3 घंटे बाथरूम में सोती रही। तबीयत ज्यादा बिगाड़ने के बाद सोनाली को सुधीर,सुखविंदर और कर्लीज के कर्मचारियों की मदद से एक टैक्सी में बैठकर। करीब  6.30 बजे वो से उसी होटल में पहुंचे जहां उन्होंने चेक इन किया था। मगर वहां पहुंचने के बाद सोनाली की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। जिसके बाद सोनाली को सेंट एथनी अस्पताल लेकर गए। लेकिन अस्पताल पहुंंचते ही डॉक्टरों ने कहा कि उनकी नसे नहीं चल रही है। उनको इंजेक्शन भी लगाए मगर सोनाली की बॉडी में कोई मूवमेंट नहीं हुआ। जिसके बाद उन्हें डेथ घोषित किया गया। इसके बाद 9 बजकर 22 मिनट में गोवा के अंजुना पुलिस थाना में फोन किया और पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और पंचनामा किया और फिर सोनाली के पार्थिव शरीर को गोवा के मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया।

Sonali Phogat

हालांकि, अब इसकी जांच की जा रही है कि आखिर 12 हजार का ड्रग्स खरीदा गया? क्या ये सुनियोजित तरीके से योजना बनाई गई थी कि ड्रग्स लेने है और सोनाली को ज्यादा से ज्यादा ड्रग्स देना है और किस उद्देश्य से दिया जाना है कि इसकी जांच गोवा पुलिस कर रही है। इसके लिए गोवा पुलिस की एक टीम हरियाणा भी जाएगी और जो दावे परिवार वालों ने किए है प्रापर्टी और पैसों को लेकर इन तमाम दावों की जानकारी इकट्ठा करेंगी।

Latest