Jharkhand Cash Scandal: कैश कांड में फंसे झारखंड के तीनों विधायक पर कांग्रेस का एक्शन, पार्टी ने किया निलंबित

Jharkhand Cash Scandal: इसकी जानकारी रविवार को झारखंड कांग्रेस के महासचिव एवं प्रभारी अविनाश पांडे ने प्रेस वार्ता करके दी है। उन्होंने बताया कि पार्टी के तीन विधायकों को निलंबित कर दिया गया है। अविनाश पांडे ने ये बताया कि मामले में जो भी संलिप्त पाया जाएगा, उसने खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Avatar Written by: July 31, 2022 1:52 pm

नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल की कैश क्वीन यानी अर्पिता मुखर्जी के अलग-अलग फ्लैट से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई थी। कैश भी इतना की ईडी के अधिकारियों को रुपये गिनने के लिए मशीनें भी मंगवानी पड़ी। बंगाल का कैशकांड अभी थमा भी नहीं था, कि इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। इस बार कांग्रेस के विधायकों से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है। कांग्रेस के तीन विधायकों की एसयूवी कार से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। गाड़ी में इतना कैश था कि रुपये गिनवाने के लिए मशीन भी मंगवानी पड़ी। इसी बीच अब मामले को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कैश कांड में फंसे पार्टी के तीन विधायकों पर बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।

इसकी जानकारी रविवार को झारखंड कांग्रेस के महासचिव एवं प्रभारी अविनाश पांडे ने प्रेस वार्ता करके दी है। उन्होंने बताया कि पार्टी के तीन विधायकों को निलंबित कर दिया गया है। अविनाश पांडे ने ये बताया कि मामले में जो भी संलिप्त पाया जाएगा, उसने खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

बताते चलें कि पार्टी ने ये एक्शन जामताड़ा से इरफान अंसारी (Irfan Ansari), रांची के खिजरी से विधायक राजेश कच्छप (Rajesh Kachhap) और कोंगारी सिमडेगा के कोलेबिरा से नमन विक्सेल कोंगारी के खिलाफ की है। इन तीनों विधायकों की कार से बंगाल के हावड़ा में भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी।