newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीपीई किट की गुणवत्ता, कम टेस्टिंग और मजूदरों-किसानों की परेशानी को लेकर मोदी सरकार पर बरसीं सोनिया गांधी

प्रवासी मजदूरों और बेरोजगारों को लेकर सोनिया गांधी ने कहा कि, प्रवासी मजदूर अब भी फंसे हुए हैं, बेरोजगार हैं और घर लौटने को बेताब हैं। वह सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्लूसी) की बैठक में सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए पीपीई किट की खराब गुणवत्ता, कोरोनावायरस की कम टेस्टिंग होने और मजूदरों-किसानों की परेशानी का मुद्दा उठाया। उन्होंने ये भी कहा कि, हमने सरकार को जो सुझाव दिए थे उसपर ध्यान नहीं दिया गया।

Congress President Sonia Gandhi (C), party leaders A.K Anthony and Manmohan Singh, during the Congress Working Committee (CWC) meeting
फाइल फोटो

टेस्टिंग कम हो रही है

बैठक में सोनिया गांधी ने पीपीई किट की खराब क्वालिटी पर चिंता जाहिर की और साथ ही कहा कि देश में कोरोना टेस्टिंग अभी बहुत कम संख्या में हो रही है, यह काफी गंभीर बात है।

सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमने बार-बार प्रधानमंत्री से कहा है कि टेस्टिंग का कोई विकल्प नहीं है। इसके बावजूद भी टेस्टिंग कम हो रही है और पीपीई भी अच्छी क्वालिटी के नहीं है। हमने काफी सुझाव दिए, लेकिन सरकार उनको अमल में लाने के लिए कोई सक्रियता नहीं दिखा रही है।

FARMER

किसानों के खाते में तुरंत 7500 रुपये ट्रांसफर किए जाएं

सोनिया गांधी ने बैठक में मांग की कि गरीबों-मजूदरों-किसानों के खाते में तुरंत 7500 रुपये ट्रांसफर किए जाने चाहिए। मजदूरों को खाद सुरक्षा मुहैया कराने के लिए तुरंत कदम उठाए जाए। सोनिया ने कहा कि हमें कोरोना वॉरियर्स को सलाम करना चाहिए। तमाम हेल्थ वर्कर, जो बिना जरूरी मेडिकल उपकरण के भी फील्ड पर काम कर रहे हैं।

लॉकडाउन से किसान सबसे अधिक परेशान

उन्होंने कहा कि, इस महामारी के चलते हुए लॉकडाउन से किसान सबसे अधिक परेशान हैं। कमजोर और अस्पष्ट खरीद नीतियों के अलावा सप्लाई चेन में आ रही दिक्कतों ने किसानों को बेहाल कर दिया है। उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा किया जाना चाहिए। खरीफ फसल के लिए भी किसानों को सुविधाएं मिले।

Workers majdoor

प्रवासी मजदूर घर लौटने को बेताब हैं

वहीं प्रवासी मजदूरों और बेरोजगारों को लेकर सोनिया गांधी ने कहा कि, प्रवासी मजदूर अब भी फंसे हुए हैं, बेरोजगार हैं और घर लौटने को बेताब हैं। वह सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। संकट के इस दौर से बचे रहने के लिए उन्हें खाद्य सुरक्षा और वित्तीय सुरक्षा उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

भाजपा नफरत का वायरस फैला रही है

भाजपा पर हमला बोलते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि भाजपा नफरत का वायरस फैला रही है। जब हम सबको मिलकर कोरोना से लड़ना चाहिए, तब भाजपा सांप्रदायिक पूर्वाग्रह और नफरत का वायरस फैला रही है जो चिंताजनक है। इससे सामाजिक सौहार्द का बड़ा नकुसान हो रहा है। हमें इस नुकसान की भरपाई करनी होगी।