
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी पहुंचे। शाम करीब पांच बजे उन्होंने बीएचयू गेट पर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर रोड शो की शुरुआत की। वहां से वह काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे। वह वहां का दौरा करेंगे और अनुष्ठान करेंगे। इस मार्ग की लगभग चार किलोमीटर की दूरी लगभग चार घंटे में तय की जाएगी। पीएम मोदी के रोड शो की एक झलक पाने के लिए छोटे बच्चे भी सड़क किनारे खड़े नजर आए। जो लोग बैरिकेडिंग के कारण नहीं देख सके, उन्हें उनके रिश्तेदारों ने उठाकर पीएम मोदी का काफिला दिखाया। इस दौरान बच्चों में भी पीएम मोदी को देखने की उत्सुकता दिखी।
#WATCH | Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi along with CM Yogi Adiyanath hold a roadshow in Varanasi. #LokSabaElections2024 pic.twitter.com/nngp6CquYl
— ANI (@ANI) May 13, 2024
पीएम मोदी के स्वागत में गूंज रहे शंख और तुरही
पीएम मोदी के रोड शो में बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। रोड शो के मार्ग पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के स्वागत के लिए विभिन्न मंच बनाए गए हैं। हर तरफ शंख और तुरही गूंज रहे हैं।
पीएम मोदी के रोड शो पर हुई फूलों की बारिश
पीएम मोदी के रोड शो का स्वागत फूलों की बारिश से किया जा रहा है. पीएम मोदी का पांच किलोमीटर का रोड शो चार घंटे में पूरा होगा।
पीएम का रोड शो आध्यात्म से भरपूर था
पीएम मोदी के रोड शो में आध्यात्मिक माहौल दिख रहा है। हर जगह भगवाधारी लोग नजर आ रहे हैं। रोड शो को लेकर वाराणसी के लोगों में जबरदस्त उत्साह है। 2014 जैसा नजारा देखने को मिल रहा है।
काशीवासियों ने हाथ जोड़कर किया पीएम का अभिनंदन
लोग पीएम मोदी के स्वागत के लिए बनाए गए मंच पर चढ़ गए और उनकी तारीफ में नारे लगाए। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन भी किया।
Kashi is special… The warmth and affection of the people here is unbelievable! 🙏 https://t.co/Al6lu5mOJI
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2024
लोग पीएम मोदी की एक झलक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं
सड़कों पर लोग प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए बेचैन दिखे. महिलाएं, बच्चे और यहां तक कि बुजुर्ग भी मोदी की एक झलक पाने के लिए छतों और बालकनियों से झांकते नजर आए। युवा जहां भी संभव हो सके पीएम मोदी के साथ सेल्फी ले रहे थे. रोड शो को फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्मों पर भी लाइव-स्ट्रीम किया जा रहा है।
रोड शो के दौरान “हर हर महादेव” और “हर हर मोदी” के नारे लगाए गए
रोड शो के दौरान “हर हर महादेव” और “हर हर मोदी” के नारे लगाए गए। पीएम मोदी के स्वागत के लिए लंका स्थित महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक कई प्वाइंट बनाए गए हैं। इन जगहों पर पीएम मोदी का भव्य और अनोखे तरीके से स्वागत किया गया।
संत समाज के लोगों ने भी पीएम का स्वागत किया
पीएम मोदी के स्वागत के लिए सिर्फ वाराणसी ही नहीं बल्कि आसपास के प्रमुख शहरों से भी लोग पहुंचे हैं. रोड शो में समाज के सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं. सड़क के दोनों ओर लोग ”मोदी-मोदी” के नारे लगा रहे हैं.
पीएम ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया
पीएम के रोड शो की एक झलक पाने के लिए रास्ते में छतों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. सड़क के दोनों ओर कई लोग खड़े हैं. पीएम मोदी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन कर रहे हैं. जगह-जगह ढोल नगाड़े, तुरही बजाना और शंख बजाकर पीएम मोदी का स्वागत किया जा रहा है.