newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

साउथ एक्ट्रेस विजयशांति ने थामा बीजेपी का दामन, कल की थी अमित शाह से मुलाकात

साउथ एक्ट्रेस खुशबू सुंदर के बाद अब एक्ट्रेस विजयशांति (Vijayashanti) ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। एक्ट्रेस से नेता बनी विजयशांति ने सोमवार को कांग्रेस (Congress) का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है।

नई दिल्ली। साउथ एक्ट्रेस खुशबू सुंदर के बाद अब एक्ट्रेस विजयशांति (Vijayashanti) ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। एक्ट्रेस से नेता बनी विजयशांति ने सोमवार को कांग्रेस (Congress) का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है। बता दें कि बीजेपी में शामिल होने से पहले उन्होंने रविवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और गृह राज्य मंत्री जी. कृष्ण रेड्डी से मुलाकात की थी। जिसके बाद से ही उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए थे।

Vijayashanti BJP

सियासी पारी

विजयशांति की सियासी पारी बीजेपी से ही शुरु हुई थी। वो साल 1997 में बीजेपी में शामिल हुईं थी। जिसके बाद तेलंगाना को लेकर अलग राज्य के आंदोलन के दौरान वो केसीआर के साथ जुड़ गईं और उनकी पार्टी में शामिल हो गई थीं। वहीं कांग्रेस पार्टी में वो साल 2014 में शामिल हुईं थी। वो टीआरएस के टिकट पर मेडक लोकसभा सीट से चुनाव लड़ीं थी और 2009-2014 तक सांसद रहीं हैं। इसके बाद उन्होंने टीआरएस से किनारा कर लिया और कांग्रेस जोइन कर ली। बता दें कि उन्हें साउथ इंडस्ट्री में ‘अमिताभ बच्चन’ के रूप में जाना जाता है।

खबरों की मानें तो विजयशांति को कांग्रेस में तवज्जो नहीं दी जा रही थी। जिससे वो पार्टी से नाराज थीं। इसी के चलते वो कई बार पार्टी के कार्यक्रमों में भी नजर नहीं आ रही थीं। वो साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस है।

Vijayashanti BJP

उनसे पहले तेलुगु एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था। खुशबू ने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कहा था कि पार्टी में कुछ तत्व उच्च स्तर पर बैठे हैं जिनका जमीनी हकीकत या सार्वजनिक मान्यता से कोई जुड़ाव नहीं रह गया है।