newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दक्षिणी दिल्ली डॉक्टर आत्महत्या मामले में आरोपी आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल समेत दो के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी 

दक्षिणी दिल्ली के डॉक्टर सुसाइड केस में आरोपी आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल और उनके सहयोगी कपिल नागर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है।

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच दक्षिणी दिल्ली के डॉक्टर सुसाइड केस में आरोपी आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल और उनके सहयोगी कपिल नागर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। इसी के साथ अब पुलिस विधायक प्रकाश जारवाल और कपिल नागर की तलाश में जुट गई है।

मिली ताजा जानकारी के अनुसार 7 अप्रैल को प्रकाश जारवाल के दो भाइयों और पिता से दिल्ली पुलिस ने की थी पूछताछ की थी। विधायक प्रकाश जारवाल को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए दो बार बुलाया लेकिन वो दोनों बार दिल्ली

पुलिस के सामने पेश नहीं हुए ।

आरोपी विधायक प्रकाश जरवाल फरार आम आदमी पार्टी का देवली से विधायक प्रकाश जरवाल अपने घर से फरार हो गए हैं। दक्षिण जिला पुलिस ने डॉक्टर राजेन्द्र सिंह भाटी खुदकुशी मामले में पूछताछ में शामिल होने के लिए विधायक को कई नोटिस दिए थे, मगर विधायक पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे।

 

पुलिस बृहस्पतिवार सुबह विधायक को पकड़ने गई थी तो वह अपने घर से फरार थे। दूसरी तरफ डा. राजेन्द्र भाटी खुदकुशी मामले को नेबसराय थाना पुलिस से दक्षिण जिले की डीआईयू को ट्रांसफर कर दिया गया है।

Suicide

 

बीएएमएस डाक्टर राजेन्द्र भाटी ने 18 अप्रैल को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। डाक्टर के पास से जो सुसाइड नोट बरामद हुआ था उसमें आप के देवली विधायक प्रकाश जरवाल का नाम था।

डॉक्टर ने खुदकुशी नोट में लिखा कि विधायक व उसके साथियों ने उसे खुदकुशी करने के लिए मजबूर कर किया है। नेबसराय थाने में विधायक प्रकाश जरवाल समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस बृहस्पतिवार देर शाम तक विधायक के पिता व दो भाई संजय व अनिल से पूछताछ कर रही थी।