newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सपा नेता अबू आजमी जन्मदिन मनाने के चक्कर में उड़ाई कोरोना नियमों की धज्जियां, तलवार से काटा केक

SP leader Abu Azmi : फिलहाल कोरोना काल में नियमों की अनदेखी करने पर अब पुलिस ने अबू आजमी के साथ और भी कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सोशल मीडिया पर भी लोगों की काफी तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है।

नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार जारी है। एक तरफ जहां इस जानलेवा बीमारी की वजह से आम जनता पर कोरोना की पाबंदियां लागू हैं। तो वहीं दूसरी तरफ नेता ही कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाने में लगे हुए है। कोरोना काल में नेताओं के जन्मदिन, रैलियां और समारोह लगातार जारी हैं। बता दें कि अपने बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी इस बार कोरोना काल में अपने जन्मदिन के मनाने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखने की बात कही जा रही है। लेकिन अबु आजमी अपने जन्मदिन पर कुछ इस तरह से रथ पर सवार हुए कि कोरोना नियमों की खूब धज्जियां उड़ी। बता दें कि रथ पर चढ़कर अबु आजमी ने शोभा यात्रा निकाली थी, इसमें उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा, मास्क की तो बात ही छोड़िए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

गौरतल है कि समाजवादी पार्टी विधायक अबू आजमी के जन्मदिन के मौके पर मुंबई के शिवाजी नगर गोवंडी संभाग में कल रथ से भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी। इस जन्मदिन की पार्टी में आजमी ने केक को तलवार से काटा था।

फिलहाल कोरोना काल में नियमों की अनदेखी करने पर अब पुलिस ने अबू आजमी के साथ और भी कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सोशल मीडिया पर भी लोगों की काफी तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है।