newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जफरुल इस्लाम खान के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल हुई सख्त, जमा करने को कहा ये सारी चीजें

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जफरुल इस्लाम खान को नोटिस जारी किया है। जफरुल दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ​नोटिस जारी करते हुए उन्हें 12 मई तक उस लैपटॉप/मोबाइल को जमा करने को कहा है, जिसके उन्होंने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पत्र पोस्ट किया था।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जफरुल इस्लाम खान को नोटिस जारी किया है। जफरुल दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ​नोटिस जारी करते हुए उन्हें 12 मई तक उस लैपटॉप/मोबाइल को जमा करने को कहा है, जिसके उन्होंने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पत्र पोस्ट किया था।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने जफरुल इस्लाम खान के खिलाफ राजद्रोह के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा FIR में धार्मिक आधार पर 2 समूहों में वैमनस्यता को बढ़ावा देने की भी धारा लगाई गई है। बता दें कि इस्लाम ने 28 अप्रैल को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पत्र पोस्ट किया था।

पोस्ट में लिखा था, ‘भारतीय मुस्लिमों के साथ खड़े होने के लिए कुवैत का धन्यवाद। हिंदुत्व विचारधारा के लोग सोचते हैं कि कारोबारी हितों की वजह से अरब देश भारत के मुस्लिमों की सुरक्षा की चिंता नहीं करेंगे, लेकिन वे नहीं जानते हैं कि भारतीय मुस्लिमों के अरब और मुस्लिम देशों से कैसे रिश्ते हैं। जिस दिन मुसलमानों ने अरब देशों से अपने खिलाफ जुल्म की शिकायत कर दी, जलजला आ जाएगा।’

हालांकि, विवाद बढ़ता देख बीते 1 मई को जफरुल इस्लाम खान ने अपनी विवादित फेसबुक पोस्ट के लिए माफी भी मांगी थी, लेकिन अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल एक शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर रही है।