Rahul Gandhi: ट्विटर पर राहुल गांधी ने दिया प्यार और नफरत पर ज्ञान, तो उनका एजेंडा समझ लोगों ने लगा दी क्लास

Rahul Gandhi : ऐसा ही कुछ इस बार राहुल गांधी के साथ भी देखने को मिला है। बता दें कि उन्होंने अभी हाल ही में नूपुर शर्मा द्वारा मोहम्मद पैगंबर पर दिए गए बयान को लेकर परोक्ष रूप से अपने विचार व्यक्त किए हैं, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है कि लोगों ने उनकी बैंड बजा दी। चलिए, पहले ये जान लेते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है?

सचिन कुमार Written by: June 6, 2022 9:33 pm
rahul gandhi

नई दिल्ली। वैसे तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हर मुमकिन कोशिश रहती है कि समसामयिक मसलों पर अपनी राय जाहिर कर केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया जाए, लेकिन अब इसे उनका दुर्भाग्या कहें कि उन्हें इसके विपरीत मुंह की ही खानी पड़ जाती है। ऐसा ही कुछ इस बार राहुल गांधी के साथ भी देखने को मिला है। बता दें कि उन्होंने अभी हाल ही में नूपुर शर्मा द्वारा मोहम्मद पैगंबर पर दिए गए बयान को लेकर परोक्ष रूप से अपने विचार व्यक्त किए हैं, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है कि लोगों ने उनकी बैंड बजा दी। चलिए, पहले ये जान लेते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है?

राहुल गांधी का बयान

राहुल गांधी ने ट्वीट कहा कि, ‘नफ़रत सिर्फ़ नफ़रत को जन्म देती है। प्यार और भाईचारे का रास्ता ही भारत को प्रगति की दिशा में ले जा सकता है। ये भारत जोड़ने का वक़्त है। तो इस तरह से आप देख सकते हैं कि कैसे कांग्रेस नेता  ने उपरोक्त मसले पर अपनी राय जाहिर की है, लेकिन क्या आपको पता है कि उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों को फूटी आंख नहीं सुहाया और उनकी जमकर क्लास लगा दी गई। हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब उन्होंने किसी मसले पर अपनी राय जाहिर कर लोगों से अपनी बैंड बजवाई हो। न जाने इस तरह के कितने ही मसले रहे हैं, जिस पर बयान देकर उन्होंने चौतरफा जबानी हमलों का सामना करना पड़ा है। बहरहाल, उन मसलों के बारे में किसी और दिन किसी और रिपोर्ट में बात करेंगे, लेकिन फिलहाल  इस रिपोर्ट में बात करते हैं कि आखिर उनके द्वारा दिए गए उपरोक्त बयान पर लोगों की क्या कुछ प्रतिक्रिया रही है।

लोगों की प्रतिक्रिया…!!