newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Students Played Holi At AMU : एएमयू में स्टूडेंट्स ने खेली होली, पहली बार किसी विशेष स्थान पर हुआ होली कार्यक्रम

Students Played Holi At AMU : होली कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस, पीएसी और आरएएफ भी तैनात रही। अलीगढ़ के डीएसपी अभय कुमार पांडे खुद भी वहां मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि छात्रों का आईकार्ड चेक करने के बाद ही उन्हें कैंपस में प्रवेश दिया जा रहा है ताकि छात्र के नाम पर कोई असामाजिक तत्व या बाहरी लोग यहां ना आ सकें।

नई दिल्ली। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स ने जमकर होली खेली। एएमयू में स्थित नॉन-रेजिडेंट स्टूडेंट्स क्लब में होली समारोह आयोजित किया गया। एएमयू के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी विशेष स्थान पर होली कार्यक्रम किया गया हो। इससे पहले तक स्टूडेंट्स सिर्फ अपने हॉस्टल में होली खेला करते थे, मगर इस बार स्टूडेंट्स ने होली कार्यक्रम को नॉन-रेजिडेंट स्टूडेंट्स क्लब में मनाने के लिए विश्वविद्यालय से अनुमति मांगी थी जिसे पहले तो अस्वीकार कर दिया गया, मगर बाद में जब इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया तब विश्वविद्यालय प्रशासन को अनुमति देनी पड़ी।

उधर, एएमयू परिसर में पहली बार मनाए जा रहे होली कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस, पीएसी और आरएएफ भी तैनात रही। स्टूडेंट्स के होली समारोह में किसी प्रकार की कोई खलल ना हो या कोई असामाजिक तत्व गड़बड़ी ना फैलाए इसके चलते अलीगढ़ के डीएसपी अभय कुमार पांडे खुद भी वहां मौजूद रहे। डीएसपी पांडे ने कहा, वैसे तो एएमयू कैंपस के अंदर होली खेलने का प्रावधान था लेकिन कुछ छात्रों ने मांग की थी कि उनको अलग से होली खेलने के लिए व्यवस्था दी जाए। इसी संबंध में विवि प्रशासन द्वारा एनआरएससी क्लब को आवंटित किया गया है। इसमें छात्र इकट्ठा होकर होली खेलेंगे। इसी को देखते हुए यहां पुलिस बल को तैनात किया गया है।

डीसीपी ने बताया कि छात्रों का आईकार्ड चेक करने के बाद ही उन्हें कैंपस में प्रवेश दिया जा रहा है ताकि छात्र के नाम पर कोई असामाजिक तत्व या बाहरी लोग यहां ना आ सकें। आपको बता दें हिंदू स्टूडेंट्स ने वाइस चांसलर को 25 फरवरी को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने एनआरएससी क्लब में होली मिलन समारोह मनाने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया था। एएमयू के प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली ने इस अनुरोध को अस्वीकार करते हुए कहा था कि विश्वविद्यालय प्रशासन किसी भी नई परंपरा को शुरू करने के पक्ष में नहीं है। इसके बाद अलीगढ़ की पूर्व मेयर शकुंतला भारती समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया था।