newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Russian Crude: रूस से कच्चे तेल पर सुब्रमण्यम स्वामी ने विदेश मंत्री जयशंकर पर साधा निशाना, भड़के यूजर्स ने दी ये नसीहत

सुब्रमण्यम स्वामी राज्यसभा में बीजेपी की तरफ से चुने जाने के बाद से लगातार उसके खिलाफ ही आए दिन बयान देते हैं। पहले उन्होंने अरुण जेटली के वित्त मंत्री रहते लगातार उनपर निशाना साधने का काम किया। स्वामी से तब लोगों ने पूछा था कि क्या वो वित्त मंत्री बनना चाहते हैं?

नई दिल्ली। बीजेपी के कोटे से राज्यसभा के सांसद बनने के बाद भी सुब्रमण्यम स्वामी लगातार इसी पार्टी और उसके नेताओं को निशाना बनाते रहते हैं। ताजा निशाना उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को बनाया। सुब्रमण्यम स्वामी ने कच्चे तेल के मसले पर विदेश मंत्री से सवाल दागा। वहीं, उनके इस कदम पर यूजर्स भड़क गए। उन्होंने स्वामी को जमकर फटकार लगाई। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट में लिखा, ‘विदेश मंत्री श्री जयशंकर को इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि रूस से भारत सिर्फ 1 फीसदी कच्चा तेल नहीं, बल्कि इस साल जून तक 25 फीसदी कच्चा तेल खरीद चुका था।’ स्वामी का ये ट्वीट आते ही सोशल मीडिया पर उनकी धज्जियां उड़ाने में यूजर्स जुट गए। बता दें कि इससे पहले एक बार स्वामी ने विदेश मंत्री को वेटर तक कह दिया था।

तमाम यूजर्स ने स्वामी से कहा कि देशहित में अगर इतना कच्चा तेल लिया जा रहा है, तो उसमें दिक्कत क्या है? कुछ यूजर्स ने कहा कि आपको सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए, क्योंकि उसने आपको संसद भेजा है। वहीं, एक यूजर ने कहा कि क्या आप यशवंत सिन्हा बनने की राह पर हैं? बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में यशवंत सिन्हा वित्त मंत्री रहे थे। मोदी से खटपट के बाद वो बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी करने लगे थे। फिलहाल यशवंत ने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ज्वॉइन कर रखी है।

jaishankar parsad

सुब्रमण्यम स्वामी राज्यसभा में बीजेपी की तरफ से चुने जाने के बाद से लगातार उसके खिलाफ ही आए दिन बयान देते हैं। पहले उन्होंने अरुण जेटली के वित्त मंत्री रहते लगातार उनपर निशाना साधने का काम किया। स्वामी से तब लोगों ने पूछा था कि क्या वो वित्त मंत्री बनना चाहते हैं? इसके अलावा भी स्वामी ने कई और गंभीर अंतरराष्ट्रीय मसलों पर बीजेपी के खिलाफ ही बयानबाजी की थी। यहां नीचे आप पढ़ सकते हैं कि कच्चे तेल के मसले पर विदेश मंत्री को निशाने पर लेने वाले स्वामी को यूजर्स ने किस तरह खरी-खोटी सुनाई है…