newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sudha Murthy: वर्क कल्चर पर पति के पक्ष में सुधा मूर्ति, नारायण मूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे काम की वकालत की थी

Sudha Murthy: सुधा मूर्ति ने कहा कि उन्होंने तब नारायण मूर्ति से कहा था कि वो इन्फोसिस का ख्याल रखें और वो परिवार का ख्याल रखेंगी। सुधा मूर्ति ने कहा कि पति से कोई शिकायत नहीं है, क्योंकि वो बड़ा काम कर रहे थे। सुधा मूर्ति ने कहा कि जब नारायण मूर्ति इन्फोसिस में व्यस्त थे, तब उन्होंने घर संभाला और बच्चों की देख-रेख की।

नई दिल्ली। इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति ने वर्क कल्चर के बारे में अपने पति के बयान का समर्थन किया है। इन्फोसिस संस्थापक ने पिछले दिनों युवाओं से कहा था कि देश के विकास के लिए उनको हर हफ्ते 70 घंटे काम करना चाहिए। नारायण मूर्ति ने कहा था कि उन्होंने इन्फोसिस में 40 साल तक लगातार हर हफ्ते 70 घंटे काम किया। नारायण मूर्ति के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया भी जताई थी। सुधा मूर्ति ने कहा कि जब लोग गंभीरता और जुनून से कुछ करने के लिए तत्पर रहते हैं, तो समय कभी सीमा नहीं बनता है।

राज्यसभा की मौजूदा सांसद सुधा मूर्ति ने अपने पति का पक्ष लेते हुए कहा कि इन्फोसिस अपने आप तो इतनी बड़ी कंपनी नहीं बनी होगी। सुधा मूर्ति ने कहा कि उनके पति एनआर नारायण मूर्ति ने बहुत मेहनत की। सुधा मूर्ति के मुताबिक नारायण मूर्ति ने कभी-कभी तो हफ्ते में 70 घंटे से ज्यादा वक्त तक भी काम किया। सुधा मूर्ति ने कहा कि उन्होंने तब नारायण मूर्ति से कहा था कि वो इन्फोसिस का ख्याल रखें और वो परिवार का ख्याल रखेंगी। सुधा मूर्ति ने कहा कि पति से कोई शिकायत नहीं है, क्योंकि वो बड़ा काम कर रहे थे। सुधा मूर्ति ने कहा कि जब नारायण मूर्ति इन्फोसिस में व्यस्त थे, तब उन्होंने घर संभाला और बच्चों की देख-रेख की।

सुधा मूर्ति के मुताबिक नारायण मूर्ति की व्यस्तता के समय वो खुद भी एक कॉलेज में कम्प्यूटर विज्ञान पढ़ाती थीं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि डॉक्टर और पत्रकार भी 90 घंटे काम करते हैं। वहीं, नारायण मूर्ति ने 70 घंटे काम की हिमायत करने के वक्त कहा था कि वो खुद सुबह 6.30 बजे दफ्तर जाते थे और रात 8.30 बजे वहां से निकलते थे। चीन का नाम लेते हुए नारायण मूर्ति ने कहा था कि वो भारत से 3.5 गुना ज्यादा उत्पादक हैं। गरीबों को राशन दिए जाने का उदाहरण देते हुए नारायण मूर्ति ने कहा था कि देश के विकास के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। हम कड़ी मेहनत नहीं करेंगे, तो कौन करेगा?