newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ताली-थाली बजाने को लेकर AAP के संजय सिंह ने उठाया सवाल तो सुधांशु त्रिवेदी ने कुछ ऐसे की बोलती बंद

sudhanshu trivedi answer to aap Sanjay Singh,जवाब में सुधांशु त्रिवेदी(Sudhanshu Trivedi) ने कहा, हमारे कई दोस्तों को दीये जलाने और थाली(Thali) और बर्तन पीटने के साथ एक समस्या है। क्या ‘चरखा’ चलाने से अंग्रेज हमारा देश छोड़ कर चले गए थे?

नई दिल्ली। मानसून  सत्र के चौथे दिन आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने कहा कि यदि ताली-थाली बजाने से कोरोना ठीक होता है तो मैं प्रधानमंत्री के साथ ताली-थाली बजाने के लिए तैयार हूं। इस पर भाजपा के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने पलटवार करते हुए कहा कि यह एक साकेतिक प्रदर्शन था और स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी इस तरह की चीजें की गई थी।

sanjay singh

अपने जवाब में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, हमारे कई दोस्तों को दीये जलाने और थाली और बर्तन पीटने के साथ एक समस्या है। क्या ‘चरखा’ चलाने से अंग्रेज हमारा देश छोड़ कर चले गए थे? यह एक सांकेतिक प्रदर्शन था जिसे गांधीजी द्वारा चुना गया। आलोचना करने वाले इतिहास नहीं जानते।

Sudhanshu Trivedi
बिना नाम लिए त्रिवेदी ने राहुल गांधी की आलोचना की और उन्हें ”युवा नेता” बताया। भाजपा सांसद ने कहा, ”इस युवा नेता ने दावा किया कि उन्होंने फरवरी के शुरू में ही कोरोनावायरस के संकट के बारे में ट्वीट किया था। केंद्र सरकार के ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम के लिए और हवाई अड्डों को बंद नहीं करने के लिए आलोचना की गई, लेकिन युवा नेता विदेश से ये ट्वीट कर रहे थे और संसद में कोई बहस नहीं की।

त्रिवेदी के इस बयान पर कांग्रेस नेता सदन में हंगामा करने लगे और उपसभापति से कहा कि भाजपा नेता मुद्दों को न भटकाएं। सुधांशु त्रिवेदी देश में कोविड-19 की स्थिति पर चल रही चर्चा के दौरान राज्यसभा में बोल रहे थे। एक दिन पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिए गए एक बयान के बाद बुधवार को आनंद शर्मा द्वारा इस मुद्दे पर चर्चा शुरू की गई थी।

sudhanshu trivedi
शर्मा ने ‘अचानक’ देशव्यापी लॉकडाउन लागू करने को लेकर सरकार पर निशाना साधा था और दावा किया कि सरकार ने किस आधार पर 14 से 29 लाख कोविड-19 मामलों को रोकने का दावा किया। शर्मा ने प्रवासी मजदूरों पर डेटा नहीं होने के लिए केंद्र पर भी हमला किया।