newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hindu Agenda Of Congress: ‘हिंदुओं का सपोर्ट जरूरी…’ एंटनी के बयान पर सुधांशु त्रिवेदी का मुंहतोड़ जवाब

Hindu Agenda Of Congress: भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, एके एंटनी जिनकी अध्यक्षता में 2014 की भीषण पराजय के बाद कांग्रेस ने कमेटी गठित की थी और उन्होंने ये निष्कर्ष निकाला था कि कांग्रेस एक समुदाय यानि मुस्लिम समुदाय की तरफ ज्यादा झुकी नजर आई। ये पराजय का एक बहुत बड़ा कारण था। लेकिन उन्होंने जो रिपोर्ट में लिखा था। आज के उनके बयान से लगता है कि संदर्भ और प्रसंग के सहित पूरी व्याख्या की है।

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए है। दरअसल एके एंटनी ने कांग्रेस पार्टी के 138वें स्थापना दिवस के मौके पर ऐसी टिप्पणी कर दी है, जिसको लेकर बवाल खड़ा हो गया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कहा कि, केवल माइनॉरिटी वोट बैंक पर निर्भर रहकर वो चुनाव नहीं जीत सकते है। हिंदुओं को कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने से दूर ना होने दे। एके एंटनी ने यही नहीं रोके कहा, आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी को हराने के लिए पार्टी को हिंदुओं को भी सपोर्ट चाहिए होगा।अब उनके इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया है। भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने एके एंटनी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है।

सुधांशु त्रिवेदी का एंटनी को जवाब-

भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, एके एंटनी जिनकी अध्यक्षता में 2014 की भीषण पराजय के बाद कांग्रेस ने कमेटी गठित की थी और उन्होंने ये निष्कर्ष निकाला था कि कांग्रेस एक समुदाय यानि मुस्लिम समुदाय की तरफ ज्यादा झुकी नजर आई। ये पराजय का एक बहुत बड़ा कारण था। लेकिन उन्होंने जो रिपोर्ट में लिखा था। आज के उनके बयान से लगता है कि संदर्भ और प्रसंग के सहित पूरी व्याख्या की है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को साथ में लेना होगा। इसके मंदिर जाना, तिलक लगाना सबकुछ होगा। इसके द्वारा तीन चीजें साफ हो गई है।


पहला कांग्रेस ये मानती है कि मुस्लिम उनके साथ है। दूसरे कि वो मानती है कि हिंदुओं को साथ में लेने के लिए किसी भी प्रकार का छल और स्वांग करना हो, वो करना होगा। और तीसरा वो मानती है कि हिंदू उनके लिए वोट या सत्ता की सीढ़ी है। आगे उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि, इससे साफ हो जाता है कि कांग्रेस सत्ता में आने के लिए हिंदू होने का स्वांग रचती है। सत्ता में आने के बाद हिंदुओं को आतंकवादी साबित करने का षंडयत्र रचती है।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, एंटनी के आज के बयान कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं मणिशंकर अय्यर, शशि थरूर, सलमान खुर्शीद के पिछले बयानों को जोड़कर देखें तो सत्ता में आने के बाद कभी हिंदू तालिबान, कभी पाकिस्तान और बोकोहराम है और सत्ता में आने के लिए राहुल राम है।