newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ayodhya: आज अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे सुपरस्टार रजनीकांत, बीते दिन CM योगी से मुलाकात कर छुए थे उनके पैर

Ayodhya: बीते दिन रजनीकांत अपनी पत्नी लता रजनीकांत के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ मुलाकात कर उनके साथ फिल्म जेलर देखी और इसके बाद वो योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके घर रैसिडेंस पहुंचे।

नई दिल्ली। रजनीकांत (rajnikant) कितने बड़े सुपरस्टार हैं ये बताने की जरूरत नहीं। अपनी फिल्मों से सिनेमाघरों में धमाल मचा देने वाली रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म जेलर को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म को रिलीज हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। न सिर्फ भारत बल्कि वर्ल्डवाइड फिल्म का क्रेज देखा जा रहा है। अपनी फिल्म जेलर की सफलता के बाद साउथ सुपरस्टार रजनीकांत चार धाम की यात्रा पर निकले। बीते दिन रजनीकांत अपनी पत्नी लता रजनीकांत के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ मुलाकात कर उनके साथ फिल्म जेलर देखी और इसके बाद वो योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके घर रैसिडेंस पहुंचे।

सीएम योगी आदित्यनाथ और रजनीकांत सुपरस्टार रजनीकांत की मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिग्गज एक्टर सीएम योगी के पर पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं सीएम योगी गुलदस्ता देते हुए उनका सत्कार कर रहे हैं।

यहां देखें CM योगी और रजनीकांत का वायरल वीडियो


आज रविवार को दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत अयोध्या (Ayodhya) जाएंगे। जहां वो रामलला के दर्शन करेंगे। इसके साथ ही वो मंदिर निर्माण कार्य को भी देखेंगे। कहा जा रहा है कि रजनीकांत आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रजनीकांत की फिल्म जेलर बीते 10 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज के बाद से ही सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। इसे देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन का वक्त हो चुका है और अब तक फिल्म ने 426.7 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।