JEE-NEET परीक्षा पर गैर-भाजपा शासित 6 राज्यों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका

जेईई (JEE Main) और नीट (NEET) परीक्षा को लेकर 6 राज्यों की ओर से दाखिल रिव्यू पिटीशन को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को खारिज कर दिया है।

Avatar Written by: September 4, 2020 5:43 pm
Exams

नई दिल्ली। जेईई (JEE Main) और नीट (NEET) परीक्षा को लेकर 6 राज्यों की ओर से दाखिल रिव्यू पिटीशन को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को खारिज कर दिया है। इससे ये साफ हो गया है कि अब देशभर में जेईई मेन और नीट परीक्षाएं अपने तय शेड्यूल पर ही आयोजित की जाएंगी। दरअसल गैर-भाजपा शासित 6 राज्यों के कैबिनेट मंत्रियों ने NEET और JEE परीक्षा को टालने के लिए रिव्यू पिटीशन दाखिल की थी, जिसमें कोर्ट से 17 अगस्त को दिए गए आदेश पर पुनर्विचार करने की मांग की गई थी, जिसे कोर्ट ने आज खारिज कर दिया है। बता दें कि पंजाब, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की गई थी।

supreme court

जेईई और नीट परीक्षाओं को लेकर चेंबर में तीन जजों की बेंच ने विचार किया। जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस कृष्ण मुरारी की बेंच ने विचार करने के बाद छह राज्यों के छह कैबिनेट मंत्रियों द्वारा जेईई मेन और नीट परीक्षाओं पर पुनर्विचार करने की याचिका को खारिज करने का फैसला सुनाया।

बता दें कि कोरोना महामारी के बीच सुप्रीम कोर्ट ने 17 अगस्त को जेईई और नीट की मुख्य परीक्षाएं आयोजित करने की मंजूरी प्रदान की थी, जिसका गैर भाजपा शासित राज्य कड़ा विरोध जता रहे हैं। इन राज्यों का कहना है कि कोरोना महासंकट के बीच देशभर में जेईई और नीट की परीक्षाएं आयोजित कर छात्रों के जीवन को खतरे में नहीं डाला जा सकता है।

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) NEET-JEE परीक्षाओं का आयोजन करती है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी JEE परीक्षा का आयोजन 1 से 6 सितंबर तक कर रही है तो वहीं NEET की परीक्षाओं का आयोजन 13 सितंबर को होगा।