newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना से दिल्ली पस्त तो SC हुआ सख्त, पूछा- ऐसे हालात में सरकार ने क्या व्यवस्था की? 3 दिन में मांगा जवाब

Delhi Corona: दिल्ली(Delhi) में कोरोना(Corona) से बिगड़े हालात पर SC(Supreme Court) ने कहा है कि, दिल्ली में कोरोना के कारण पिछले कुछ वक्त में हालात बिगड़े हैं, ऐसे में सरकार ने क्या व्यवस्था की है?

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए देश की सर्वोच्च अदालत ने दिल्ली सरकार को तलब करते हुए पूछा है कि आखिर इस तरह के बदतर हालात में दिल्ली सरकार ने क्या व्यवस्था की? बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को तीन दिन का समय देते हुए इस संबंध में विस्तार से हलफनामा देने को कहा है। दिल्ली में कोरोना से बिगड़े हालात पर SC ने कहा है कि, दिल्ली में कोरोना के कारण पिछले कुछ वक्त में हालात बिगड़े हैं, ऐसे में सरकार ने क्या व्यवस्था की है? सुप्रीम कोर्ट की ओर से सिर्फ दिल्ली सरकार से ही जवाब नहीं मांगा गया है बल्कि महाराष्ट्र के भी हालात पर सवाल किया गया है। कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से भी स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा गया है। अदालत में सुनवाई के दौरान जस्टिस अशोक भूषण ने दिल्ली में कोरोना के मामलों पर कहा कि दिल्ली में हालात बदतर हो चुके हैं।

delhi corona

इसके बाद केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल ने अदालत में कहा कि ये मसला सिर्फ केंद्र और दिल्ली के बीच का नहीं है। 15 नवंबर को केंद्र की ओर से गृह मंत्री ने कुछ निर्देश दिए हैं, लेकिन दिल्ली सरकार को अभी काम करने की जरूरत है। अदालत ने आगाह करते हुए कहा है कि अगर राज्यों ने समय रहते पर्याप्त कदम नहीं उठाए तो दिसंबर में स्थिति और बिगड़ सकती है।

Supreme-Court....

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को कोरोना बीमारी की वजह से हुई मौत के बाद सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने के मामले पर सुनवाई हुई। इसी दौरान अदालत ने कोरोना की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की, अदालत ने पूछा कि मुख्य मुद्दा ये है कि इस वक्त अस्पतालों की स्थिति क्या है?

kejriwal

दिल्ली सरकार ने कोर्ट को बताया कि, निजी अस्पतालों में हालात को देखते हुए व्यवस्था बढ़ाई गई है और 80 फीसदी आईसीयू में रिजर्वेशन किया गया है। दिल्ली सरकार के वकील की ओर से अदालत में कहा गया कि उन्होंने सभी निर्देशों का पालन किया है। वहीं दिल्ली में कोरोना के मामलों को लेकर बात करें तो पिछले 24 घंटे में भी दिल्ली में 6 हजार से अधिक नए केस सामने आए और 121 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में इस वक्त 40 हजार से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं।