newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Varanasi: ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे पर आज वाराणसी का कोर्ट करेगा फैसला, खुद भी छानबीन कर सकते हैं जज

आज कोर्ट कमिश्नर बदलने के अलावा अदालत से सर्वे की नई तारीख भी तय होगी। तीन दिन चली सुनवाई के दौरान हिंदू और मुस्लिम पक्ष इस बात पर सहमत था कि जजों की निगरानी में सर्वे हो। हिंदू पक्ष ने मांग रखी कि सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर को मस्जिद में भीतर जाने दिया जाए।

वाराणसी। यूपी के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर स्थानीय अदालत आज फैसला सुनाएगी। दोपहर करीब 12 बजे फैसला सुनाया जाना है। कोर्ट ने कल सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया था। कोर्ट के ही आदेश पर बीते दिनों सर्वे का काम शुरू हुआ था, लेकिन मुस्लिम पक्ष ने आरोप लगाया था कि कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्र एकपक्षीय काम कर रहे हैं। मस्जिद में घुसने से सर्वे टीम को रोक दिया गया था। जिसके बाद मामला फिर कोर्ट पहुंचा। इस पर कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुना। सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि जरूरत महसूस होने पर वो खुद सर्वे कार्रवाई का हिस्सा बन सकते हैं।

gyanvapi mosque 1

आज कोर्ट कमिश्नर बदलने के अलावा अदालत से सर्वे की नई तारीख भी तय होगी। तीन दिन चली सुनवाई के दौरान हिंदू और मुस्लिम पक्ष इस बात पर सहमत था कि जजों की निगरानी में सर्वे हो। हिंदू पक्ष ने मांग रखी कि सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर को मस्जिद में भीतर जाने दिया जाए। इसके अलावा सर्वे टीम और हिंदू पक्ष के वकीलों को सुरक्षा देने की मांग की गई थी। हिंदू पक्ष ने ये भी कहा है कि सर्वे में अगर पता चला कि वहां मस्जिद के सबूत हैं, तो वे पीछे हट जाएंगे। इसी तरह अगर मंदिर के सबूत मिले, तो मुस्लिम पक्ष को भी पीछे हटना चाहिए। उन्होंने रोज श्रृंगार गौरी की पूजा करने की अनुमति भी कोर्ट से मांगी है।

kashi vishwanath gyanvapi mosque

कोर्ट में सुनवाई के बाद मुस्लिम पक्ष के वकील का कहना था कि कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्र वो काम भी कर रहे थे, जिसके लिए वो अधिकृत नहीं थे। इसी वजह से हमने विरोध किया। कानून के तहत अपनी बात हमने अदालत में रखी है। उसके फैसले को मानने के लिए हम तैयार हैं। अब सबकी नजरें कोर्ट पर हैं और इस पर भी कि क्या खुद जज सर्वे टीम का हिस्सा बनते हैं या नहीं।