newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: तो क्या डिप्टी सीएम पद को लेकर फंस गया है मामला?, राजनाथ सिंह ने दिए कुछ ऐसे संकेत

Sushil Modi: शपथ लेने को लेकर जानकारी सामने आई है कि, बिहार(Bihar) में कल शपथ ग्रहण का कार्यक्रम है। नीतीश कुमार(Nitish Kumar) सोमवार को शाम 4.30 बजे सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

नई दिल्ली। बिहार में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसकी तस्वीर तो साफ हो गई है लेकिन उपमुख्यमंत्री पद के लिए अभी भी मामला फंसा हुआ है। दरअसल रविवार को दोपहर में खबर सामने आई कि, NDA के विधायक दलों की तरफ से नीतीश कुमार को सीएम पद के लिए चुना गया है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से जब उपमुख्मंत्री पद के लिए सवाल किया गया तो उन्होंने बहुत ज्यादा साफ शब्दों में जवाब नहीं दिया। वहीं सुशील मोदी को लेकर नीतीश कुमार से पत्रकारों ने पूछा कि क्या कल सुशील मोदी भी शपथ लेंगे? तो इस पर  नीतीश कुमार ने कहा कि इसकी जानकारी थोड़ी देर बाद होगी। फिलहाल इससे पहले यही तय माना जा रहा था कि बिहार में नीतीश कुमार और सुशील मोदी की ही जोड़ी वापसी करेगी। लेकिन शाम तक स्थिति साफ नहीं हो पाई की सुशील मोदी उपमुख्यमंत्री होंगे या नहीं।

sushil modi

वहीं सुशील मोदी को लेकर केंद्र से आए पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने भी बिहार में डिप्टी सीएम पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। पटना में राजनाथ सिंह ने कहा कि डिप्टी सीएम को लेकर जब कोई फैसला लिया जाएगा तो बता दिया जाएगा। गौरतलब है कि राजनाथ सिंह जब ये बात कह रहे थे तो उस वक्त सुशील मोदी उनके बगल में ही खड़े थे। पत्रकारों ने राजनाथ सिंह से कई बार पूछा लेकिन हर बार राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा कि जब डिप्टी सीएम तय होगा कि तो बता दिया जाएगा।

Rajnath singh Nitish kumar

बता दें कि आज बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से नीतीश कुमार अकेले ही मिलने गए और अकेले ही सरकार बनाने का दावा पेश किया। अमूमन हर बार ऐसा होता रहा कि जब भी नीतीश कुमार भाजपा के साथ सरकार में आए, तो दावा पेश करने के लिए राज्यपाल के पास उनके साथ सुशील मोदी भी जाते रहे लेकिन इस बार नीतीश कुमार अकेले राज्यपाल से मुलाकात करने गए।

नीतीश कुमार ने आज की बैठक के बाद जानकारी देते हुए कहा कि, ‘NDA की बैठक में मुझे फिर से एक बार नेता चुना गया। महामहिम राज्यपाल को अभी पत्र दे दिया गया। उन्होंने स्वीकार करते हुए मुझे मुख्यमंत्री के रूप में मनोनीत किया। कल कौन-कौन शपथ ग्रहण करेगा इसका फैसला अभी होगा।’

वहीं शपथ लेने को लेकर जानकारी सामने आई है कि, बिहार में कल शपथ ग्रहण का कार्यक्रम है। नीतीश कुमार सोमवार को शाम 4.30 बजे सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बता दें कि इससे पहले आज तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी के विधायक दल का नेता और मंजू देवी को उपनेता चुनाव गया।