ताहिर हुसैन पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान हत्या के एक मामले में फरार चल रहे आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन पर हिंसा के समय हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी।

Avatar Written by: March 5, 2020 9:07 am
Tahir Hussain

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान हत्या के एक मामले में फरार चल रहे आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन पर हिंसा के समय हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी।

Tahir Hussain

एक उच्च पदस्थ पुलिस सूत्र ने बुधवार को बताया कि नया मामला खजूरी खास पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। दिल्ली हिंसा के दौरान गोली से घायल हुए शिकायतकर्ता ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि उस पर गोलियां चलाने वाले दंगाइयों में हुसैन भी शामिल था।

Tahir Hussain

हालांकि, पूर्वोत्तर जिले के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या और संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार से इस संबंध में आईएएनएस ने कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। साथ ही, अभी तक शिकायत के बारे में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।