newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video:’साधु-संत और गेरुआ वस्त्र पहनने वाले सारे आतंकवादी..’ सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोले

Swami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा, जितने साधु-संत के भेष में सारे आतंकवादी बोलने लगे। किसी ने कहा स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर काट देंगे। किसी ने कहा तलवार लहराते हुए मैं नई तलवार लेकर आया हूं जिससे में स्वामी प्रसाद मौर्य की हत्या कर दूं। किसी ने मेरी जींभ काटने का ऐलान किया।

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर बिगड़े बोल के चलते विवादों में घिरे रहते हैं। मानों विवादित बयानों से स्वामी प्रसाद मौर्य का चोली-दामन का साथ हो। बीते कई समय से पवित्र हिंदू धर्म ग्रंथ रामचरितमानस पर विवादित कमेंट के चलते स्वामी प्रसाद मौर्य का देशभर में जमकर विरोध हुआ था। राजनेताओं से लेकर साधु-संतों ने उनके बयान की निंदा की थी। इतना ही नहीं सपा नेता के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी। इसी बीच फिर एक बार स्वामी प्रसाद मौर्य ने साधु-संतों को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर वो मुश्किल में घिर सकते है। मौर्य ने साधु-संतों को आतंकवादी कह डाला है। जिसका वीडियो सामने आया है।

Swami Prasad Maurya

स्वामी प्रसाद एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहते है, मैंने कौन सा पाप किया था। मैंने केवल इतना ही कहा था कि धर्म की आड़ में आप किसी को नीच नहीं कह सकते। धर्म की दुहाई देकर आप किसी को अधर्म नहीं कह सकते। धर्म की दुहाई देकर आप किसी को पढ़ने लिखने से मना नहीं कर सकते। धर्म की दुहाई देकर आप किसी को प्रताड़ित या मारने के लिए उकसा नहीं सकते। धर्म की दुहाई देकर आप किसी को अपमान होने के लिए मजबूर नहीं कर सकते।

आगे स्वामी प्रसाद ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा, जितने साधु-संत के भेष में सारे आतंकवादी बोलने लगे। किसी ने कहा स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर काट देंगे। किसी ने कहा तलवार लहराते हुए मैं नई तलवार लेकर आया हूं जिससे में स्वामी प्रसाद मौर्य की हत्या कर दूं। किसी ने मेरी जींभ काटने का ऐलान किया। किसी ने मेरे हाथ काटने की कीमत लगा दी। ये साधु-संत है गेरुआ वस्त्र पहनने वाले सारे के सारे आतंकवादी चेहरा थे। एक-एक करके जुबान खुलने लगी। तुम साधु भेष में आतंकवादी हो। ये चेहरा पूरी दुनिया ने देखा।

बता दें कि बीते रविवार को गाजीपुर में तथागत बौद्ध की जयंती समारोह में स्वामी प्रसाद मौर्य ने शामिल हुए थे। जहां उन्होंने साधु-संत को आतंकवादी कहा और योगी सरकार निशान भी साधा।