newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Swara Bhaskar: ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर ऐसी बात बोलकर बुरी फंसी स्वरा भास्कर, भड़के लोगों ने लगाई एक्ट्रेस की क्लास  

चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर कहा था कि, ‘”अगर आप चाहते हैं कि कोई आपको बधाई दे, वह भी आपके सक्सेसफुल प्रयास के लिए तो आपको अपने पिछले पांच साल उनके सिर पर बैठकर कचरा मत फैलाइए।”  उनके इस ट्वीट से खफा हुए लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगा दी।

नई दिल्ली। स्वरा भास्कर के बारे में तो आप जानते ही हैं। उनकी तो आदत है कि पहले किसी समसामयिक मसलों पर अपनी राय सार्वजनिक करो और इसके बाद लोगों के कहर  को अपनी झोली में रखो। शायद ही ऐसा कोई मसला होगा जिस पर अभिनेत्री अपनी किसी प्रतिक्रिया को लेकर लोगों के रोष का शिकार ना बनतीं हों, लेकिन अभिनेत्री की खास बात यह है कि बेशक उन्हें अपने स्वतंत्र विचारों की वजह से लोगों के कहर का शिकार होना पड़े, लेकिन वे अपनी विचारों को जनमानस तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। इसी क्रम में उन्होंने बॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। जिसके बाद लोगों ने भी अपनी रोषपूर्ण प्रतिक्रियाओं से अभिनेत्री की क्लास लगा दी। तो चलिए पहले ये जान लेते हैं कि आखिर उन्होंने उक्त फिल्म के संदर्भ में ऐसी क्या प्रतिक्रिया व्यक्त की थी कि लोगों का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया।

स्वरा भास्कर का ट्वीट

दरअसल, चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर कहा था कि, ‘”अगर आप चाहते हैं कि कोई आपको बधाई दे, वह भी आपके सक्सेसफुल प्रयास के लिए तो आपको अपने पिछले पांच साल उनके सिर पर बैठकर कचरा मत फैलाइए।”  उनके इस ट्वीट से खफा हुए लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगा दी। आइए, अब आपको आपको बताते हैं कि कैसे अभिनेत्री को अपने उक्त ट्वीट की वजह से लोगों के कहर का शिकार होना पड़ गया।

यहां देखिए लोगों की रोषपूर्ण प्रतिक्रिया

तो देखा न आपने कि कैसे लोगों ने स्वरा भास्कर को उनके ट्वीट की वजह से लोगों के कहर का शिकार होना पड़ गया। चलिए, अब आपको बताते हैं कि आखिर द कश्मीर फाइल्स फिल्म में ऐसा क्या दिखाया गया है, जिसे लेकर मौजूदा दौर में विवादों की बयार बह रही है। दरअसल, इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों की व्यथा को बयां किया गया है। नब्बे के दशक के दौर में कश्मीरी पंडितों के पलायन को इस फिल्म में चलचित्रों के जरिए बयां किया गया है जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने के बाद सियासी गलियारों समेत अन्य मंचों पर लोग दो फाड़ में बंटते नजर आ रहे हैं। कोई विरोधकों की भूमिका में नजर आ रहा है, तो कोई समर्थकों का किरदार निभा रहा है।