newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

J-K: घाटी में पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी, उत्तराखंड का वीर सपूत शहीद, CM त्रिवेंद्र सिंह ने जताया दुख

Poonch ceasefire violation by Pakistan: घाटी में पाकिस्तान (Pakistan) की कायराना हरकत लगातार जारी है। एक बार फिर पाकिस्तान सेना ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास पुंछ जिले में संघर्ष विराम का उल्लघंन करते हुए गोलीबारी की, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया।

नई दिल्ली। घाटी में पाकिस्तान (Pakistan) की कायराना हरकत लगातार जारी है। एक बार फिर पाकिस्तान सेना ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास पुंछ जिले में संघर्ष विराम का उल्लघंन करते हुए गोलीबारी की, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि पाकिस्तान सेना ने गुरुवार रात पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बिना कारण ही संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

indian Army

उन्होंने आगे कहा, “दुश्मन की गोलाबारी का हमारे जवानों ने कड़ा जवाब दिया। इस घटना में सूबेदार स्वतंत्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।” उन्होंने आगे कहा, “सूबेदार स्वतंत्र सिंह एक बहादुर, बेहद प्रेरणादायक और सच्चे सैनिक थे। राष्ट्र हमेशा उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए उनका ऋणी रहेगा।”

16 गढ़वाल राइफल के सूबेदार स्वतंत्र सिंह उत्तराखंड के मूल निवासी थे। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) ने शहीद सूबेदार स्वतंत्र सिंह को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ में एलओसी पर पाकिस्‍तान की ओर से सीजफायर के उल्‍लंघन के दौरान ग्राम ओड़ियारी, पौड़ी गढ़वाल के वीर सपूत,16 गढ़वाल राइफल के सूबेदार स्वतंत्र सिंह जी शहीद हो गए हैं। देश की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देने वाले सैन्यधाम के हमारे वीर शहीद को कोटिशः नमन। एक ओर जहां हमें अपने शहीद की शहादत पर गर्व है वहीं उन्हें खोने का भी बेहद दुःख है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों को सम्बल प्रदान करें। राज्य सरकार इस दुःख की घड़ी में शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है। जय हिंद! ॐ शांति शांति शांति!