newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Swati Maliwal Gave 15 Days Ultimatum To CM Atishi : स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार के दावों की बताई हकीकत, सीएम आतिशी को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम

Swati Maliwal Gave 15 Days Ultimatum To CM Atishi : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल एक बोतल में काला गंदा पानी लेकर सीएम आतिशी के घर के बाहर पहुंचीं। उन्होंने दावा किया कि ये दूषित पानी सागरपुर और द्वारका के लोगों के घरों में लगे सरकारी नल से आ रहा है।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी वाली दिल्ली सरकार के दावों की हकीकत सामने रख दी है। इतना ही नहीं उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को अल्टीमेटम भी दिया है। स्वाति एक बोतल में काला गंदा पानी लेकर सीएम आतिशी के घर के बाहर पहुंचीं। उन्होंने दावा किया कि ये दूषित पानी सागरपुर और द्वारका के लोगों के घरों में लगे सरकारी नल से आ रहा है। स्वाति ने उस बोतल का आधा पानी सीएम आवास के बाहर गिरा दिया और बाकी का बचा हुआ मेन गेट के सामने रख दिया।

आप सांसद ने कहा कि मैंने सीएम साहिबा को सिर्फ चेतावनी दी है, अगर 15 दिन के अंदर मुख्यमंत्री जोकि जल मंत्री भी हैं, ने पूरी दिल्ली की पानी की सप्लाई ठीक नहीं की तो मैं पूरा टैंकर भरकर ऐसा ही पानी लेकर आउंगी, फिलहाल इस पानी को मैं यहीं छोड़कर जा रही हूं चाहे आतिशी इस पानी से नहाएं या पीएं अथवा अपने पापों की शुद्धि करें। स्वाति मालीवाल का कहना है कि सागरपुर, द्वारका के लोगों ने मुझे फोन किया था और मुझे वहां बुलाया था। जब मैं वहां पहुंची तो मैंने देखा कि स्थिति बहुत खराब है। मैं एक घर में गई और वहां नल में काले पानी की आपूर्ति हो रही थी। मैंने उस काले पानी को एक बोतल में भर लिया और वही पानी यहां मुख्यमंत्री आवास पर लेकर आई हूं।

स्वाति ने कहा कि हम 2015 से सुन रहे हैं कि अगले साल सब ठीक हो जाएगा, दिल्ली के हर घर में आरओ वाटर की सप्लाई होगी। उनको शर्म नहीं आती, क्या दिल्ली के लोग ऐसा काला पानी पिएंगे, इस पानी को पीकर कौन जिंदा रह सकता है? आप सांसद ने कहा कि आज गोवर्धन पूजा है, कल दिवाली थी और छठ पूजा आ रही है मगर दिल्ली का ये हाल है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या सीएम का काम हर दिन दस प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सिर्फ दूसरों का मजाक उड़ाना है?