नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी वाली दिल्ली सरकार के दावों की हकीकत सामने रख दी है। इतना ही नहीं उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को अल्टीमेटम भी दिया है। स्वाति एक बोतल में काला गंदा पानी लेकर सीएम आतिशी के घर के बाहर पहुंचीं। उन्होंने दावा किया कि ये दूषित पानी सागरपुर और द्वारका के लोगों के घरों में लगे सरकारी नल से आ रहा है। स्वाति ने उस बोतल का आधा पानी सीएम आवास के बाहर गिरा दिया और बाकी का बचा हुआ मेन गेट के सामने रख दिया।
#WATCH | AAP MP Swati Maliwal arrives at Delhi CM Atishi’s residence with a bottle filled with polluted water and throws it outside the CM’s residence. She is claiming that this water is being supplied to the people of Delhi pic.twitter.com/ERJpqowuZX
— ANI (@ANI) November 2, 2024
आप सांसद ने कहा कि मैंने सीएम साहिबा को सिर्फ चेतावनी दी है, अगर 15 दिन के अंदर मुख्यमंत्री जोकि जल मंत्री भी हैं, ने पूरी दिल्ली की पानी की सप्लाई ठीक नहीं की तो मैं पूरा टैंकर भरकर ऐसा ही पानी लेकर आउंगी, फिलहाल इस पानी को मैं यहीं छोड़कर जा रही हूं चाहे आतिशी इस पानी से नहाएं या पीएं अथवा अपने पापों की शुद्धि करें। स्वाति मालीवाल का कहना है कि सागरपुर, द्वारका के लोगों ने मुझे फोन किया था और मुझे वहां बुलाया था। जब मैं वहां पहुंची तो मैंने देखा कि स्थिति बहुत खराब है। मैं एक घर में गई और वहां नल में काले पानी की आपूर्ति हो रही थी। मैंने उस काले पानी को एक बोतल में भर लिया और वही पानी यहां मुख्यमंत्री आवास पर लेकर आई हूं।
#WATCH | Delhi | AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal says, “The people of Sagarpur, Dwarka had called me and the situation there is very bad… I went to a house and black water was being supplied there. I filled that black water in a bottle and I brought that water here, at the… https://t.co/FN3JgtYUXn pic.twitter.com/2twrYzVlO8
— ANI (@ANI) November 2, 2024
स्वाति ने कहा कि हम 2015 से सुन रहे हैं कि अगले साल सब ठीक हो जाएगा, दिल्ली के हर घर में आरओ वाटर की सप्लाई होगी। उनको शर्म नहीं आती, क्या दिल्ली के लोग ऐसा काला पानी पिएंगे, इस पानी को पीकर कौन जिंदा रह सकता है? आप सांसद ने कहा कि आज गोवर्धन पूजा है, कल दिवाली थी और छठ पूजा आ रही है मगर दिल्ली का ये हाल है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या सीएम का काम हर दिन दस प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सिर्फ दूसरों का मजाक उड़ाना है?