newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: कंझावला में युवती की दर्दनाक मौत पर स्वाति मालीवाल का ट्वीट, पुलिस पर उठाए सवाल, भेजा नोटिस

Swati Maliwal’s tweet on death of the girl in Kanjhawala: पुलिस के मुताबिक, मामले में सभी आरोपी मुर्थल से लौट रहे थे। उधर, पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपी नशे में थे कि नहीं। इस पर फिलहाल टिप्पणी कर पाना मुश्किल है। आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आरोपी नशे के धुत में थे की नहीं।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कंझावला इलाके में 23 वर्षीय युवती का नग्न अवस्था में शव मिला। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद प्रारंभिक जांच का सिलसिला शुरू किया, तो कार सवार पांच युवकों द्वारा स्कूटी सवार युवती को तकरीबन 5 किलोमीटर तक घसीटे जाने की बात प्रकाश में आई। लहुलूहान अवस्था में मिली शव की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक, युवती एक इवेंट कंपनी में काम करती थी। नए साल के मौके पर युवती कंपनी से अपने घर जा रही थी। तभी पांच सवार कार युवकों ने युवती को पांच किलोमीटर तक घसीटा। खबर है कि आरोपियों की गाड़ी में तेज आवाज में म्यूजिक चल रहा था। पुलिस ने मामले में संलिप्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मौके पर युवती का लहुलूहान अवस्था में शव मिला था। युवती नग्न हालत में थी, क्योंकि घसीटे जाने से युवती के कपड़े फट चुके थे। मामले को ड्रंक एंड ड्राइव के एंगल से देखे जाने से गुरेज किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी धारा 279 के तहत केस दर्ज कर लिया है।


उधर, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें इस बात का एहसास नहीं था कि कोई युवती उनकी गाड़ी में फंसी है। जब वह कुछ दूरी तक पहुंचे तो उन्हें एहसास हुआ कि कोई उनकी गाड़ी में फंसा हुआ है। इसके बाद वे पीछे गए तो उन्हें युवती का शव पड़ा हुआ मिला, जिसके बाद सभी आरोपी मौके से भाग गए। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, युवती की हालत बहुत ही दर्दनाक अवस्था में थी। युवती की हड्डियां तक घिस चुकी थी। पुलिस ने मामले को लेकर एक मेडिकल समिति का गठन किया है, जो युवती का पोस्टमार्टम करेंगे। खबर है कि कल यानी मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि मामले की सच्चाई क्या है। पुलिस मामले के 12 घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रही। पुलिस के मुताबिक, जहां एक्सीडेंट हुआ है। वहां लोगों की ज्यादा आमद नहीं रहती है। काफी रिमोट एरिया है। रात के दो ढाई बजे यह एक्सीडेंट हुआ था।


पुलिस के मुताबिक, मामले में सभी आरोपी मुर्थल से लौट रहे थे। उधर, पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपी नशे में थे कि नहीं। इस पर फिलहाल टिप्पणी कर पाना मुश्किल है। आरोपियों की मेडिकल जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आरोपी नशे के धुत में थे की नहीं।

उधर, सोशल मीडिया पर मामले को सेक्सुअल आसॉल्ट के एंगल से जोड़कर देखा जा रहा था, लेकिन डीसीपी हरेंद्र सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि यह सेक्सुअल आसॉल्ट का मामला नहीं है। वहीं, दिल्ली महिला की आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामले पर ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करने की बात कही है। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, ‘दिल्ली के कंझावला में एक लड़की की नग्न अवस्था में लाश मिली, बताया जा रहा है कि कुछ लड़कों ने नशे की हालत में गाड़ी से उसकी स्कूटी को टक्कर मारी और उसे कई किलोमीटर तक घसीटा।


ये मामला बेहद भयानक है, मैं दिल्ली पुलिस को हाज़िरी समन जारी कर रही हूँ। पूरा सच सामने आना चाहिए। उधर, स्वाति मालीवाल ने मामले पर बयान जारी किया है ।आइए, आपको सुनाते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा।