दिल्ली, मुंबई सहित देश भर में 20 लोकेशन पर चल रही है छापेमारी…तब्लीगी जमात पर एक्शन में ईडी…

तब्लीगी जमात केस (Tablighi Jamaat Case) में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) अब पूरे एक्शन में दिख रही है। तब्लीगी जमात मामले में बुधवार को ईडी  द्वारा देश भर में कुल 20 लोकेशन पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।

Avatar Written by: August 19, 2020 4:33 pm

नई दिल्ली। तब्लीगी जमात केस (Tablighi Jamaat Case) में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) अब पूरे एक्शन में दिख रही है। तब्लीगी जमात मामले में बुधवार को ईडी  द्वारा देश भर में कुल 20 लोकेशन पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन लोकेशंस पर छापेमारी की गई है उनमें दिल्ली के सात ठिकाने शामिल हैं। वहीं मुंबई की पांच लोकेशंस, हैदराबाद की 4 और 3 ठिकाने केरल के हैं। इन सभी जगहों से तब्लीगी जमात मामले से जुड़े अहम दस्तावेज़ और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस सीज़ किए गए हैं। दिल्ली के ठिकानों में जाकिर नगर अहम है, ये वो इलाका है जहां तब्लीगी जमात (Tablighi Jamaat) का हेडक्वार्टर मौजूद है। इसके अलावा कोच्चि की 3 जबकि एक अंकलेश्वर में रेड की गई है।

Enforcement Directorate

सूत्रों के मुताबिक, तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद (Maulana Saad) अपने दिल्ली के जाकिर नगर स्थित आवास पर नहीं हैं। कहा जा रहा है कि मौलाना साद फिलहाल यूपी में हैं, लेकिन परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में ईडी उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Maulana Saad

गौरतलब है कि तब्लीगी जमात का कोरोना कनेक्शन सामने आने के बाद उसके मुखिया मौलाना साद पर पुलिस ने शिकंजा कसा था। अप्रैल में ही ईडी ने मौलाना साद समेत पांच लोगों पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। ईडी भारत और विदेश में निज़ामुद्दीन में तब्लीगी जमात मरकज़ की फंडिंग की जांच कर रहा है। तब्लीकी जमात ही विदेशियों के जरिए यहां धार्मिक सम्मेलन आयोजित कराता है।

foreigners tabligi jamat

बता दें कि तब्लीगी जमात का नाम कोरोना को लेकर सुर्खियों में आया था और इल्जाम लगा था कि जमात के लोग जान बूझकर कोरोना फैला रहे हैं। इस मामले के बाद लगातार वबाल होता रहा और जमात के चीफ मौलाना साद के खिलाफ कार्रवाई की मांग होती रही है लेकिन कोई कार्रवाई हो नहीं पाई।