पूरे दक्षिण एशिया के लिए खतरा बनी तबलीगी जमात, 80 देश कोरोना संक्रमण के दायरे में

पिछले हफ्ते गाजा में कोरोना वायरस के दो पाजिटिव मामले सामने आए थे। गाजा के अधिकारियों की जांच पड़ताल में मालूम पड़ा कि दोनों ही व्यक्ति पाकिस्तान से वापस लौटे थे

Avatar Written by: March 31, 2020 12:21 pm

नई दिल्ली। दिल्ली के निजामुद्दीन में लॉक डाउन के बावजूद धार्मिक आयोजन कराने के घेरे में आई तबलीगी जमात पूरे दक्षिण एशिया के लिए खतरा बनकर सामने आई है। दक्षिण एशिया के कई देशों में इस जमात के चलते कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। दिल्ली के निजामुद्दीन में इस जमात के जलसे में शामिल 10 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। सैकड़ों संक्रमण के दायरे में हैं।

Markaj Nizamuddin

सिर्फ भारत ही नहीं तबलीगी जमात का कोरोना संक्रमण कई देशों तक फैल चुका है। दरअसल इसी मार्च महीने में पाकिस्तान के लाहौर में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में लाखों लोगों ने हिस्सा लिया था जिसमें करीब 80 देशों के मुस्लिम मौलाना भी शामिल हुए थे। अंदेशा है कि इस जलसे में शामिल लोगों के जरिए संक्रमण इन सभी देशों तक पहुंच सकता है।

A volunteer wearing protective suit checks the temperature of a man

लाहौर में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल कई लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इस कार्यक्रम को 2 दिन बाद बारिश के चलते 12 मार्च को रद कर दिया गया था।कोरोना के मामले  चीन से पाकिस्तान और ईरान तक  फैल चुके हैं और अब तबलीगी जमात के जरिए यह दक्षिण दिशा में फैल रहे हैं।

Pakistan Flag

पिछले हफ्ते गाजा में कोरोना वायरस के दो पाजिटिव मामले सामने आए थे।  गाजा के अधिकारियों की जांच पड़ताल में मालूम पड़ा कि दोनों ही व्यक्ति पाकिस्तान से वापस लौटे थे। ये वहां तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसी तरह ऐसे ही सिंध के रहने वाले चार लोगों को पाकिस्तान के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जो तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल थे।किर्गीस्तान में भी इसी जमात के पांच मौलाना कोराना पाजिटिव पाए गए हैं जिन्हें इस्लामाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।