दंगाई ताहिर हुसैन की मुसीबत बढ़ी, एक और एफआईआर दर्ज

आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हो गई है। यह एफआईआर नॉर्थ ईस्ट जिले के दयालपुर थाने में दर्ज हुई है। इस एफआईआर में ताहिर के मकान से चल रही गोलियों और पत्थरबाजी का जिक्र है।

Avatar Written by: March 4, 2020 4:23 pm
Tahir Hussain

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हो गई है। यह एफआईआर नॉर्थ ईस्ट जिले के दयालपुर थाने में दर्ज हुई है। इस एफआईआर में ताहिर के मकान से चल रही गोलियों और पत्थरबाजी का जिक्र है। यह एफआईआर अजय गोस्वामी नाम के शख्स के बयान के आधार पर दर्ज की गई है। अजय गोस्वामी गोली लगने से घायल हो गए थे। उन्होंने एफआईआर में लिखवाया है कि ताहिर हुसैन के मकान से गोलियां चली। पत्थरबाजी हुई और पेट्रोल बम भी फेंके गए। यह एफआईआर आईपीसी की धारा 307, 120 बी, 34 के तहत दर्ज की गई है।

Tahir Hussain

दयालपुर थाने में दर्ज इस एफआईआर के मुताबिक अजय गोस्वामी ने अपने बयान में बताया कि वह 25 फरवरी 2019 को अपने अंकल राकेश शर्मा के घर आया हुआ था। करीब दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर वह अपने घर खजूरी जा रहा था। वह जैसे ही गली के कोने पर पहुंचा, उसने देखा की मेन करावल नगर रोड पर भीड़ जमा थी।

Tahir Hussain

लोग पत्थरबाजी और गोली बाजी कर रहे थे। यह देखकर वह फिर अपने अंकल के घर की तरफ भगाने लगा। इसी बीच उसके दाहिने कूल्हे पर कोई गोली जैसी जोरदार चीज़ लगी। वहाँ खड़े लोगों ने बतलाया कि गली नम्बर 5 और 6 के बीच गुलफाम और तनवीर अंधाधुंध गोलियां चला रहे थे। जिन लड़कों ने उसे उठाया था, वो कह रहे थे कि ताहिर हुसैन के मकान से काफी लोग गोलियां चला रहे हैं। ताहिर हुसैन पर आईबी के स्टाफ अंकित शर्मा की हत्या का केस भी दर्ज है। वह अभी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश में छापे मार रही है।